MS Dhoni viral video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई सितारे पहुंचे. इनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे. वह अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे थे. इस बीच फोटोशूट के दौरान उन्हें जन्मदिन के बारे में याद दिलाया गया. इस पर धोनी ने सामने खड़े लोगों से मजाकिया अंदाज में कहा कि वह गिफ्ट लेकर आएं. धोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
धोनी ने मांगा बर्थ-डे गिफ्ट
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 5 जून को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में हिस्सा लिया. इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी उनके साथ थीं. बता दें कि 7 जुलाई को माही का जन्मदिन है. यही वजह है कि इस संगीत सेरेमनी के दौरान उन्हें जन्मदिन के बारे में याद दिलाया गया. इस पर धोनी ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. धोनी ने सामने खड़े लोगों से कहा कि वह गिफ्ट लेकर आएं. अब इंटरनेट पर उनका यह जवाब काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें धोनी का वह वीडियो.
ये भी पढ़ें: