MS Dhoni Catch: महेंद्र सिंह धोनी बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं मिलने से खफा, बोले-ग्लव्स पहनते हैं इसका...

MS Dhoni Catch: महेंद्र सिंह धोनी बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं मिलने से खफा, बोले-ग्लव्स पहनते हैं इसका...

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 मुकाबले के बाद एमएस धोनी ने एक शिकायत जाहिर की. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम को आउट करने के लिए उन्होंने जबरदस्त कैच लपका. मगर उन्हें मैच के बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं मिला. एमएस धोनी की यह शिकायत मजाकिया अंदाज में शुरू हुई थी मगर बाद में वे पूरी तरह गंभीर थे. उन्होंने बताया कि बहुत समय पहले राहुल द्रविड़ ने ऐसा लिया था. धोनी ने मार्करम का कैच तीक्षणा की गेंद पर लिया था. वे स्टंप्स के काफी पास खड़े थे और उनके पास रिएक्ट करने के लिए बहुत कम समय था. साथ ही वह गलत पैर के सहारे थे मगर उन्होंने समय पर अपने हाथों को पॉजीशन किया और कैच लपक लिया.

 

मैच के बाद उन्होंने कहा, फिर भी उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया. मैं इतनी गलत पॉजीशन में था. हम लोग ग्लव्स पहनते हैं तो लोग समझ लेते हैं कि यह आसान था. लेकिन मुझे लगता है कि यह शानदार कैच था. ऐसा क्षमता के चलते नहीं कह रहा बल्कि गलत समय पर गलत पॉजीशन में होते हुए यह कैच लपका गया.

 

धोनी बोले- बूढ़ा हो गया हूं


धोनी ने इस कैच की तुलना द्रविड़ के एक कैच से की और कहा, मुझे अभी भी याद है कि काफी समय पहले राहुल द्रविड़ कीपिंग कर रहे थे और उन्होंने ऐसा कैच लिया था. दक्षता के दम पर ऐसा कैच नहीं लिया जा सकता. आपको ऐसा कैच लेने के लिए बिलकुल गलत जगह पर होना पड़ता है. इसके अलावा जब आप बूढ़े होते हैं तभी आपको ज्यादा अनुभव होता है. अगर आप सचिन पाजी हो तो अलग बात है. निश्चित रूप से बूढ़ा हूं और इस तथ्य से भाग नहीं सकता.

 

 

कीपिंग से छाए धोनी


धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ कीपिंग से कमाल किया. उन्होंने मार्करम के कैच के अलावा मयंक अग्रवाल को स्टंप किया और हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को रनआउट किया. इस रन आउट के दौरान उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में दाएं हाथ का ग्लव्स पहले ही निकाल लिया था. इस सीजन में उनकी कीपिंग का अंदाज भी सबको लुभा रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्होंने विकेटों के पीछे खड़े रहते हुए कमाल किया था.