Dhoni Muscle Tear: एमएस धोनी गहरी चोट के चलते नीचे कर रहे हैं बल्लेबाजी, दवाई के सहारे खेल रहे हैं मैच, तेज दौड़ना नामुमकिन

Dhoni Muscle Tear: एमएस धोनी गहरी चोट के चलते नीचे कर रहे हैं बल्लेबाजी, दवाई के सहारे खेल रहे हैं मैच, तेज दौड़ना नामुमकिन
मैदान पर एंट्री के दौरान आसमान को देखते एमएस धोनी

Highlights:

Dhoni Muscle Tear: धोनी के टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मसल टियर हुआ है

Dhoni Muscle Tear: धोनी मसल टियर के चलते नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं और दौड़ नहीं पा रहे हैं

Dhoni Muscle Tear: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 122 रन पर ही अपना छठा विकेट गंवा दिया था. लेकिन 16वें ओवर के अंत में उम्मीद की जा रही थी कि एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर आए. लेकिन शार्दुल कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में 9वें नंबर पर एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए जिसे देख सभी चौंक गए. हालांकि धोनी पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए और हर्षल पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी धोनी की नंबर 9 पर बल्लेबाजी को लेकर आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे वो अपनी टीम को नीचे कर रहे हैं. अगर धोनी पहले बल्लेबाजी नहीं कर सकते तो उन्हें खुद को टीम से बाहर कर देना चाहिए या किसी और बल्लेबाज को मौका देना चाहिए.

 

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा


लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि धोनी को मसल टियर हुआ है और यही कारण है कि वो तेज नहीं भाग सकते हैं. ये टियर इस साल के आईपीएल की शुरुआत में हुआ था. लेकिन डेवोन कॉनवे के बाहर होने के बाद भी धोनी के पास कोई रास्ता नहीं बचा. इसलिए धोनी विकेटकीपिंग के साथ अंत में बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं.

 

दवाई के सहारे खेल रहे हैं धोनी


धोनी बेहद ज्यादा दर्द में खेल रहे हैं. उन्हें दौड़ने में कोई दिक्कत न हो इसलिए वो मैदान पर दवाई लेकर उतरते हैं. डॉक्टरों ने धोनी को साफ मना किया है लेकिन बल्लेबाज के पास कोई और ऑप्शन नहीं है. क्योंकि टीम के ज्यादातार खिलाड़ी चोटिल हैं. एक सूत्र ने बताया कि हम अपनी बी टीम के साथ खेल रहे हैं. जिन लोगों को धोनी की चोट का नहीं पता वो इस तरह की बातें कर रहे हैं. लेकिन वो अपनी टीम के लिए ऐसा कर रहे हैं.

बता दें कि धोनी ने पिछला सीजन भी घुटने की चोट के साथ खेला था. इसके बाद उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी. धोनी ये चोट ठीक हो चुकी है लेकिन अब मसल टियर ने उन्हें परेशान किया है. धोनी 42 साल के हैं और मैदान पर पूरे 20 ओवर कीपिंग करते हैं. धोनी को भले ही रन लेने में और भागने में दिक्कत आ रही है लेकिन इसके बावजूद वो अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ रहे हैं.

 

सूत्र ने ये भी बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी में कमाल कर रहे हैं. वहीं धोनी उन्हें गाइड कर रहे हैं. अगर टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंची तो उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा. हम प्लेऑफ्स से आगे तक जाने का प्लान कर रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें

Scotland T20 World Cup Squad: स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित किए 15 खिलाड़ी, टीम के सबसे कामयाब बॉलर को नहीं मिली जगह

Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्‍लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच