एमएस धोनी फौज के लिए CSK को छोड़कर चले गए जोधपुर, आर्मी कैंप में हुए शामिल, ली स्पेशल ट्रेनिंग

एमएस धोनी फौज के लिए CSK को छोड़कर चले गए जोधपुर, आर्मी कैंप में हुए शामिल, ली स्पेशल ट्रेनिंग

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चेन्नई में आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों को छोड़कर राजस्थान के जोधपुर चले गए. भारतीय सेना (Indian Army) के एक कैंप में शामिल होने के लिए उन्होंने यह फैसला किया. एमएस धोनी की जोधपुर यात्रा और सैनिकों से मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. यह तो सामने नहीं आया कि धोनी किस कैंप में हिस्सा लेने गए थे लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि वह अपनी यूनिट के कैंप में गए थे. वे कुछ तस्वीरों में पैरा स्पेशल फॉर्सेज की यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ जवानों ने भी फोटोज ली हैं और ये भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

 

धोनी का एक वीडियो भी सामने आया है इसमें वे खुली गाड़ी में फौजियों के साथ जा रहे हैं. फौज से जुड़ी जानकारी देने वाले टि्वटर अकाउंट्स ने लिखा है कि वह 10 पैरा स्पेशल फॉर्सेज की डेजर्ट स्कॉर्पियंस के कैंप का हिस्सा बने. बताया जाता है कि क्लोज क्वार्टर्स बैटल्स की ट्रेनिंग में भी उन्होंने हिस्सा लिया.

 

 

यह पहली बार नहीं है जब धोनी सेना के साथ दिखे हैं. वे टेरिटोरियल आर्मी में हैं और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर हैं. खेलने के दिनों में उन्होंने दो महीने की छुट्टी लेकर कश्मीर में 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में सेवा दी थी. साथ ही स्पेशल फॉर्सेज के साथ आगरा में पैराशूट जंप में भी वे शामिल हुए थे.

 

 

फौजियों के संपर्क में रहते हैं धोनी


धोनी को सेना से खासा लगाव है. 2019 में वे बलिदान निशान वाले ग्लव्स पहनकर खेलने उतरे थे. साथ ही उनकी किट बैग कैमोफ्लॉज की थीम पर ही होती है. दी धोनी टच किताब में लेखक भरत सुंदरेसन ने लिखा है कि धोनी वॉट्सऐप पर भी सेना से जुड़े ग्रुप में ही एक्टिव रहते हैं. बाकी ग्रुप में वे साल-दो साल में कभीकभार जवाब देते हैं लेकिन सेना से जुड़े ग्रुप में जब भी मैसेज आता है तो उस पर तुरंत रिएक्शन देते हैं.

 

धोनी अब आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखेंगे. वे एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. सीएसके का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस से 31 मार्च को अहमदाबाद में हैं. चेन्नई अभी तक चार बार आईपीएल जीत चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें

पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, ये तूफानी बल्लेबाज बाहर, टीम में आया नया नवेला खिलाड़ी

'दिल्ली का 36 साल का ये बल्लेबाज लेजेंड है, लेकिन कभी क्रेडिट नहीं मिला', कैफ ने किसे कहा IPL 2023 का एक्स फैक्टर

IPL में कैसे बंटता है पैसा, फ्रेंचाइजी की कमाई का क्या है रास्ता, जानें BCCI और टीमों के मालामाल होने का गणित