MS Dhoni, RCB vs CSK : महेंद्र सिंह धोनी ने हार के बाद क्या गुस्से में कोहली सहित किसी खिलाड़ी से नहीं मिलाया हाथ? स्पोर्ट्समैनशिप पर Video से मचा बवाल

MS Dhoni, RCB vs CSK : महेंद्र सिंह धोनी ने हार के बाद क्या गुस्से में कोहली सहित किसी खिलाड़ी से नहीं मिलाया हाथ? स्पोर्ट्समैनशिप पर Video से मचा बवाल
RCB vs CSK मैच में हार के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम गए महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

MS Dhoni, RCB vs CSK : आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से दी मात

MS Dhoni, RCB vs CSK : आरसीबी की जीत के बाद धोनी ने किसी से नहीं मिलाया हाथ

MS Dhoni, RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हार मिली. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी डगआउट से उठकर सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. धोनी की इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और उनके स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

दरअसल, विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम ने जैसे ही चेन्नई पर 27 रन से जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. उस समय तक मैदान के डगआउट में बैठे महेंद्र सिंह धोनी मैदान में गए लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों को जश्न मनाता देख वह सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाए निराश या गुस्सा होकर सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ अकेले चले गए और किसी से भी हाथ नहीं मिलाया. जबकि ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ का कोई सदस्य नजर आया तो उससे धोनी ने हाथ मिलाया और फिर मैदान में नजर नहीं आए. धोनी के इसी अवतार का वीडियो सामने आया. जिसमें फैंस उनके गुस्से, नाराजगी या फिर स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल उठा रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs CSK : दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में धोनी के छक्के का उड़ाया मजाक तो कोहली सहित सभी की छूटी हंसी, कहा - पूरे मैच में वो सिक्स ही...VIDEO

RCB vs CSK : IPL 2024 में प्लेऑफ का टिकट पाते ही फाफ डुप्लेसी का पसीजा दिल, एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले को दिया खास तोहफा

RCB vs CSK : आरसीबी के प्लेऑफ में जाते ही मैदान में रोते नजर आए विराट कोहली, चेन्नई पर जीत के बाद इस Video ने जीता फैंस का दिल