महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH मैच के बाद एक बार फिर से संन्यास की अटकलों को हवा दे दी. उन्होंने कहा कि यह उनका करियर का आखिरी फेज है. 41 साल के हो चुके एमएस धोनी का यह बयान चेन्नई की हैदराबाद पर जीत के बाद आया. इसमें सीएसके ने सात विकेट से जीत दर्ज की. उसे जीत के लिए 135 रन बनाने थे जो उसने तीन विकेट गंवाकर डेवॉन कॉनवे के नाबाद अर्धशतक के बूते हासिल कर लिया. चेन्नई की यह छह मैचों में चौथी जीत रही और वह अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मजबूती से जम गया है.
मैच के नतीजे के बाद धोनी से जब उनकी विकेटकीपिंग और दर्शकों के उनके नारे लगाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'चाहे जो कहा गया हो या हो चुका हो यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. उन्होंने मुझे काफी प्यार और स्नेह दिया है. वे हमेशा मुझे सुनने के लिए देरी तक डटे रहते हैं. दो साल बाद फैंस को यहां आकर मैच देखने का मौका मिला है. यहां आकर अच्छा लगता है.'
कैच पकड़े जाने पर बोले- बूढ़ा हो गया हूं
दिलचस्प बात है कि इस सीजन के प्लेऑफ के दो मुकाबले भी चेन्नई में होने हैं. इसके तहत पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेपॉक में होगा. इसका मतलब है कि अगर सीएसके अंक तालिका में टॉप चार में रहती है तब उसके पास घर में खेलने का कम से कम एक मौका जरूर रहेगा.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 Playoffs, Final Schedule: इन दो शहरों में होंगे आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल, जानिए पूरा शेड्यूल
Ravindra Jadeja Angry: रवींद्र जडेजा लाइव मैच में भड़के, हैदराबाद के खिलाड़ी ने नहीं पकड़ने दिया कैच तो सुनाया, देखिए वीडियो
Exclusive: एमएस धोनी IPL 2023 में इस खास बल्ले से कर रहे चौके-छक्कों की बारिश, जानिए कितना है वजन