श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर धोनी ने कह दी थी बड़ी बात, मलिंगा ने किया पलटवार तो चमिंडा वास का मिला साथ, जानें पूरा मामला

श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर धोनी ने कह दी थी बड़ी बात, मलिंगा ने किया पलटवार तो चमिंडा वास का मिला साथ, जानें पूरा मामला

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) पहले ही अपनी टीम के स्टार पेसर मथीशा पथिराना को ये सलाह दे चुके हैं कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूर रहना चाहिए. अगर वो अपना इंटरनेशनल करियर और लंबा बनाने चाहते हैं और चोट से दूर रहना चाहते हैं तो उन्हें रेड बॉल फॉर्मेट से दूरी बनाकर रखना चाहिए. पथिराना का एक्शन ठीक श्रीलंका के दिग्गज स्टार पेसर लसिथ मलिंगा से मिलता है. पथिराना फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि, जिनका गेंदबाजी एक्शन क्लीन नहीं है उनका सामना करने में बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें होती हैं. पेस ही इन खिलाड़ियों को स्पेशल बनाती है. धोनी ने कहा था कि, मुझे लगता है कि, पथिराना को रेड बॉल फॉर्मेट नहीं खेलना चाहिए. वो सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स खेल सकते हैं. वो युवा हैं और श्रीलंका क्रिकेट के लिए अहम संपत्ति हैं. आखिरी बार वो काफी पतले थे लेकिन इस साल वो मसल्स के साथ और मजबूत नजर आ रहे हैं.

 

धोनी की बातों से संतुष्ट नहीं हैं मलिंगा


हालांकि धोनी के बयान से मलिंगा संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, मैंने पहले रेड बॉल क्रिकेट खेला था और इसके बाद मैंने 16 साल तक श्रीलंका क्रिकेट के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेला. मुझे लगता है कि, कोई भी जो पथिराना को ये कहता है कि उन्हें रेड बॉल फॉर्मेट नहीं खेलना चाहिए क्योंकि वो चोटिल हो जाएंगे. तो मैं ये कहना चाहूंगा कि पहले मैंने रेड बॉल क्रिकेट खेला जो साल 2004 से लेकर 2010 तक था. इस तरह मैंने 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. मैंने आईपीएल, बिग बैश और दूसरी लीग्स में भी हिस्सा लिया.

 

मलिंगा ने आगे कहा कि, मैंने कभी चोट के चलते मैदान नहीं छोड़ा. इसके लिए कई लोग मेरे खिलाफ जाएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि किसी को भी पहले ही पथिराना चोटिल हो जाएंगे ये बात नहीं करनी चाहिए. मैंने क्रिकेट इस तरह खेला है और उनकी तरह गेंदबाजी की है.

 

वास ने दिया धोनी का साथ


वहीं श्रीलंका के पूर्व पेसर चमिंडा वास ने धोनी का साथ दिया और कहा कि, पथिराना को बचाकर रखना चाहिए. मैंने एक साल पहले श्रीलंका क्रिकेट के लिए काम किया था. और मैंने उन्हें यही कहा था. पथिराना को हमें बचाकर रखना चाहिए. अगर वो सभी फॉर्मेट खेलेंगे तो बच नहीं पाएंगे क्योंकि उनका एक्शन अलग है. उनका एक्शन आसान नहीं है. काफी अलग है और यहां फिटनेस पिक्चर में आती है. चार ओवर फेंकना ठीक है लेकिन इसके बाद असली दिक्कत शुरू होती है. मैं धोनी की बात से संतुष्ट हूं.

 

ये भी पढ़ें:

CSK के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या का धोनी पर बड़ा बयान, कप्तान से नफरत...शैतान...

Adidas Kit: BCCI का बड़ा ऐलान, Adidas को बनाया टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर, पहला लुक आया सामने, VIDEO