MS Dhoni : धोनी निकले जिद्दी, अंपायर से करते रहे बहस, चार मिनट तक रुकवाया Live मैच, जानें क्या है ये बड़ा मामला

MS Dhoni : धोनी निकले जिद्दी, अंपायर से करते रहे बहस, चार मिनट तक रुकवाया Live मैच, जानें क्या है ये बड़ा मामला

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन का क्वालीफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के बीच खेला गया. अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे. जिसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक जिद्दी अवतार कप्तानी में सामने आया. धोनी ने अपने फैसले को ना बदलते हुए अंपायर से किसी तरह बहस करते हुए चार मिनट तक लाइव मैच रुकवाया. जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के पसंदीदा गेंदबाज मथीशा पथिराना को गेंद सौंपी और मैच फिर शुरू हुआ. इस घटना की जानकारी बाद में सामने आई.

 

15 ओवर बाद 4 मिनट तक रुका मैच 


दरअसल, चेन्नई की टीम जब फील्डिंग कर रही थी. उसी समय पारी के 16वें ओवर की शुरुआत के लिए धोनी ने बतौर कप्तान अपने जिद्दी भरे फैसले के चलते चार मिनट तक लाइव मैच को रुकवाए रखा. पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके थे. ऐसे में धोनी अपने सबसे धाकड़ गेंदबाज पथिराना से गेंदबाजी कराना चाहते थे. लेकिन पथिराना इससे पहले 8 मिनट तक फील्ड से बाहर थे. जिससे नियमानुसार उन्हें अगले आठ मिनट तक का समय मैदान में बिताना था और उसके बाद ही वह गेंदबाजी कर सकते थे.

 

पथिराना के लिए रोका मैच 


अब पथिराना को फील्डिंग करते हुए चार मिनट का समय बीत चुका था. इसके बाद 16वां ओवर धोनी पथिराना से कराना चाहते थे. लेकिन उनके गेंदबाजी करने के लिए चार मिनट का समय बचा हुआ था. इस दौरान धोनी वक्त काटने के लिए स्क्वायर लेग अंपायर से बातचीत करने लगे. जबकि चेन्नई के कई खिलाड़ी भी आपस में मिलकर बात कर रहे थे. वहीं अन्य गेंदबाज मोईन अली ने गेंदबाजी के लिए अपनी टोपी भी उतारी और वह तैयार थे. लेकिन धोनी ने अपना फैसला नहीं बदला और किसी तरह अंपायर से बहस करते हुए उन्होंने चार मिनट का समय बिताया. जिससे पथिराना नियम के अनुसार गेंदबाजी के लिए तैयार हो गए और उन्होंने 16वां ओवर डाला. हालांकि चार मिनट इंतजार करने के दौरान धोनी को इस बात से कतई फर्क नहीं पड़ा कि अगर तय समयानुसार ओवर समाप्त नहीं किए तो अंतिम ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर अंदर भी रखना पड़ सकता है.

 

फाइनल में चेन्नई 


महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में इस जिद्दी रवैये की घटना अब वायरल हो रही है. हालांकि चेन्नई ने मैच में पकड बनाए रखी और गुजरात को 15 रन से हार का स्वाद चखाया. जिससे धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बना डाली है. चार बार की चैंपियन चेन्नई अब 5वीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

GT vs CSK, Records : गिल ने रचा इतिहास, जडेजा ने चटकाए 150 विकेट तो अब धोनी जैसा कोई कप्तान नहीं, गुजरात-चेन्नई के बीच मैच में बने ये अनोखे रिकॉर्ड

IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!