विराट कोहली से गले लगकर गदगद हुआ टीम इंडिया का यह सितारा, कहा- उन्हें टीवी पर देखता था...

विराट कोहली से गले लगकर गदगद हुआ टीम इंडिया का यह सितारा, कहा- उन्हें टीवी पर देखता था...

इतने साल से विराट कोहली (Virat Kohli) के मैदानी कारनामों को विस्मित भाव से देखते आए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के लिए यह सपने जैसा था जब उनके पहले विकेट पर भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया. अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिए खेल चुके हैं. मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर आये और मुझे गले लगा लिया. मैं किसी और दुनिया में ही चला गया. इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया. अद्भुत अनुभव था.’

मुकेश ने डेब्यू टेस्ट में 18 ओवर फेंके और छह मेडन के साथ 48 रन देकर दो विकेट लिए. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘जब आप और जेडी (उनादकट) भाई गेंदबाजी कर रहे थे तो रोहित भाई ने कहा था कि इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलेंगे. मेहनत करनी पड़ेगी. मुझे लगातार बॉलिंग के जरिए बल्लेबाज को फंसाना था.’ मुकेश को पहला टेस्ट विकेट किर्क मैकेंजी के रूप में मिला. फिर उन्होंने एलिक एथेनाज को भी आउट किया. उन्हें शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने पर दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में लिया गया था.

 

पंजाब किंग्स के गेंदबाज की स्पीड में उड़े नीतीश राणा के योद्धा, 60 पर ढेर, 9 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंचे, 185 रन से मिली करारी शिकस्त
सुपरकिंग्स का नायक बना केएल राहुल का साथी, पहले लिए 2 विकेट फिर 18 गेंद में ठोके 42 रन, टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया