Asia Cup 2023 में क्या भारत पाकिस्तान से खेलने से डर रहा? PCB के पूर्व मुखिया ने शेड्यूलिंग पर BCCI को घेरा

Asia Cup 2023 में क्या भारत पाकिस्तान से खेलने से डर रहा? PCB के पूर्व मुखिया ने शेड्यूलिंग पर BCCI को घेरा

Highlights:

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नज़म सेठी (Najam Sethi) का कहना है कि एसीसी ने एशिया कप सुपर-4 के मुकाबलों को हंबनटोटा शिफ्ट करने के बाद फिर कोलंबो में ही कराने का फैसला किया.

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 के शेड्यूलिंग के मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की ओर से बीसीसीआई और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) पर हमले जारी हैं. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नज़म सेठी (Najam Sethi) का कहना है कि एसीसी ने एशिया कप सुपर-4 के मुकाबलों को हंबनटोटा शिफ्ट करने के बाद फिर कोलंबो में ही कराने का फैसला किया. उन्होंने पूछा कि क्या भारत को पाकिस्तान से खेलने और हारने का डर सता रहा है. नज़म सेठी ने सोशल मीडिया के जरिए यह प्रतिक्रिया दी. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि एक आदमी की वजह से एशिया कप बारिश के मौसम में श्रीलंका में खेला जा रहा है. उनका इशारा जय शाह की तरफ था. बाद में एसीसी प्रेसीडेंट शाह ने लंबा-चौड़ा बयान जारी कर सेठी के आरोपों का बिंदुवार खंडन किया था.

 

सेठी ने 5 सितंबर को ट्वीट कर बीसीसीआई को कटघरे में खड़ा किया. साथ ही हंबनटोटा और कोलंबो में आगामी कुछ दिनों की मौसम भविष्यवाणी के स्क्रीनशॉट भी लगाए. उन्होंने लिखा, 'बीसीसीआई/एसीसी ने पीसीबी को आज बताया कि उन्होंने बारिश की संभावना के चलते भात-पाकिस्तान मैच को कोलंबो सो हंबनटोटा शिफ्ट करने का फैसला किया है. एक घंटे के अंदर उनका मन बदल गया और उन्होंने कोलंबो को वेन्यू के रूप में घोषित कर दिया. चल क्या रहा है? क्या भारत पाकिस्तान से खेलने और हारने को लेकर डर रहा है? बारिश के अनुमान देखिए.'

 

 

कोलंबो से मैच शिफ्ट करने पर हुई थी चर्चा


कोलंबो में लगातार बारिश के चलते सुपर-4 के मैचों को पल्लेकेले, डाम्बुला या हंबनटोटा शिफ्ट करने पर चर्चा हुई थी. लेकिन एसीसी ने बाद में कोलंबो में मैचों को जारी रखने का फैसला किया. इसके तहत भारत और पाकिस्तान 10 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 के मुकाबले में टकराएंगे. यह श्रीलंका में सुपर-4 राउंड का पहला मैच रहेगा. कोलंबो में कुल छह मुकाबले खेले जाने हैं. श्रीलंका में ग्रुप स्टेज के मैच पल्लेकेले में कराए गए थे. यहां पर भी बारिश का दखल देखने को मिला था. भारत-पाकिस्तान पूरा नहीं हो सका था तो भारत-नेपाल का मुकाबला डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत पूरा हो सका था.

 

शेड्यूलिंग पर सेठी को शाह से मिला था जवाब


इससे पहले 4 सितंबर को सेठी ने कहा था कि उनके कार्यकाल के दौरान सुझाव दियागया था कि 2023 एशिया कप का आयोजन श्रीलंका के बजाय यूएई में किया जाए. श्रीलंका के कुछ हिस्सों में काफी बारिश हो रही है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पर जय शाह ने जवाब में कहा था कि एशिया कप 2022 यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. यहां इस बात पर जोर देना अहम है कि टी20 टूर्नामेंट की परिस्थितियों की तुलना 100 ओवर (50-50 ओवर) के वनडे फॉर्मेट से नहीं की जा सकती है. शाह ने कहा था, इस बारे में एसीसी सदस्यों को अपने संबंधित ‘हाई परफोरमेंस’ टीम से प्रतिक्रिया मिली जिसमें सितंबर के महीने में यूएई में वनडे मैच खेलने को लेकर चिंता व्यक्त की गयी थीं. इस तरह के कार्यक्रम से संभवत: खिलाड़ियों को थकान हो सकती थी और उनके चोटिल होने का जोखिम बढ़ सकता था, विशेषकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले.’

 

ये भी पढ़ें

किसकी गलती? हार के बाद बोले अफगानिस्तान कोच, हमारी टीम को नहीं मिली थी क्वालिफिकेशन और नेट रन रेट की जानकारी
फैंस के लिए बुरी खबर, भारत- पाक मैच पर फिर बारिश का साया, 10 सितंबर को कोलंबो में है मैच: रिपोर्ट
2019 वर्ल्ड कप से 2023 तक कितनी बदल गई है टीम इंडिया? युवा दिलाएंगे कप या रोहित- कोहली का अनुभव आएगा काम