Naseem Shah Injury: पाकिस्तान को एशिया कप में जोर का झटका, नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर, टीम में आया मलिंगा जैसा बॉलर

Naseem Shah Injury: पाकिस्तान को एशिया कप में जोर का झटका, नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर, टीम में आया मलिंगा जैसा बॉलर

Highlights:

तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो गए.पाकिस्तान स्क्वॉड में तेज गेंदबाज जमान खान ने नसीम शाह की जगह ली है.

Naseem Shah Injury: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 में अपने आखिरी सुपर-4 मैच से पहले जोर का झटका लगा है. तेज गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह जमान खान को शामिल किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. हारिस रऊफ टीम के साथ एशिया कप में बने रहेंगे. 
नसीम को भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. नसीम को भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में कंधे में चोट लगी थी. इसके चलते वे 10 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर पाए थे. उनका स्कैन भी कराया गया. वे अभी मेडिकल पैनल की मॉनिटरिंग में है और वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए उनकी देखभाल की जा रही है.

 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमान 13 सितंबर की सुबह पाकिस्तान टीम से कोलंबो में जुड़ गए. वे 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे.  जमान का बॉलिंग एक्शन लसित मलिंगा से मेल खाता है. वे पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार खेल के जरिए सुर्खियों में आए थे. वे पहली बार पाकिस्तान की वनडे टीम में चुने गए. वे छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इनमें चार विकेट उन्हें मिले हैं.

 

हारिस रऊफ पर क्या अपडेट है

 

हारिस रऊफ के बारे में बताया गया है कि वह अच्छे से रिकवर हो रहे हैं. उन्हें भी भारत के खिलाफ मैच के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रऊफ ने भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर बॉलिंग नहीं थी. उनका श्रीलंका के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है. पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सोहैल सलीम ने बताया, 'ये दोनों तेज गेंदबाज हमारे एसेट हैं और टीम का मेडिकल पैनल वर्ल्ड कप से पहले उनकी अच्छे से देखभाल करेगी.'

 

कौन हैं जमान खान


जमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर जिले में पैदा हुए. उनके क्रिकेटर बनने की कहानी भी गजब है. उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो क्रिकेट खेले. उन्‍होंने स्‍कूल के बाद जमान का दाखिला मदरसा में करवा दिया. जमान के अंकल में उनका साथ दिया. अंकल के सपोर्ट से जमान मीरपुर में कई क्‍लब से क्रिकेट खेले. उनकी स्‍पीड ने हर किसी का ध्‍यान खींचा .जिसके बाद उन्‍हें पाकिस्‍तान की कश्‍मीर प्रीमियर लीग 2021 में मौका मिला, जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा. 

 

इसके बाद तो उनकी जिंदगी ही बदल गई.  पाकिस्‍तान सुपर लीग 7 का खिताब जीतने के बाद लाहौर कलंदर्स की टीम ने प्‍लेयर्स के घर जाकर जीत का जश्‍न मनाया. जमान खान के घर भी टीम गई और वहां से लौटने के बाद लाहौर कलंदर्स के कप्‍तान शाहीन शाह अफरीदी ने फ्रेंचाइजी के सीईओ को जमान के लिए घर बनाने केलिए कहा.

 

ये भी पढ़ें

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कमाल-धमाल कप्तानी, 5 साल, 9 मैच... एशिया कप में कभी नहीं हारे वनडे मैच
अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को 2 साल बाद मौका, पाकिस्तानी खिलाड़ी से लड़ने वाला बाहर
World Cup 2023: भारत के पास नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका, यह काम किया तो ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान रह जाएंगे पीछे