'जैसे हम भारत से डर गए थे वैसे इंग्लैंड से नहीं डरेंगे', Ashes से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान

'जैसे हम भारत से डर गए थे वैसे इंग्लैंड से नहीं डरेंगे', Ashes से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) नहीं चाहते कि उनकी टीम के खिलाड़ी एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले किसी तरह का डर अपने मन में बनाकर रखें जैसा कि इस साल के शुरू में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यह सीरीज 1-2 से गंवाई थी. उसके खिलाड़ियों में घबराहट का एक नमूना दिल्ली टेस्ट में देखने को मिला था जब उसके बल्लेबाजों ने टर्न लेती पिच पर स्वीप शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा.

 

लायन ने एएपी से कहा, ‘हमें घबराना नहीं चाहिए. भारत में हम घबरा गए थे और हम सभी जानते हैं फिर क्या हुआ. अगर हम उस अनुभव से सीख ले सकते हैं और जिस तरह से अपनी क्रिकेट खेलते रहे हैं वैसे ही खेलें तो सब कुछ सही होगा.’ इंग्लैंड ने अपने खेल में आक्रामकता जोड़कर टेस्ट क्रिकेट को नया रूप दिया है. उसने पिछले साल 12 टेस्ट मैचों में से 10 मैचों में जीत दर्ज की थी.

 

लायन ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि उन्होंने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह की क्रिकेट खेली. वह अपने विरोधियों को डराने में सफल रहे. हमें केवल अपने खेल के बारे में सोचना चाहिए. हमें उस चीज के बारे में सोचना चाहिए जिस पर हम अपना नियंत्रण कर सकते हैं. हमें इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं. यदि हम अच्छी रणनीति के साथ उतरते हैं और उस पर अमल करते हैं तो फिर सब कुछ ठीक होगा.’

 

'इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए नहीं बदलेंगे रणनीति'

 

उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी रणनीति नहीं बदलेंगे जो कि अभी स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ आक्रामक तरीके से रन जुटा रहे हैं. लायन ने कहा, 'मैं किसी चीज में नहीं पड़ रहा. हमें खुद की चिंता करनी है. हम पूरी तरह से तैयार होंगे. और पैट (कमिंस) स्मिथी के हमारा नेतृत्व करने से मुझे लगता है कि हम अच्छी हालत में होंगे. पिछले दो सप्ताह से मैं मिच (स्टार्क) और पैट के साथ बॉलिंग कर रहा हूं. हम इसमें नहीं पड़ रहे हैं कि वे ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स से कैसे खेलेंगे. हम अपने प्रोसेस पर काम कर रहे हैं और इसी की चिंता है.' 

 

ये भी पढ़ें

Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य
रोहित-कोहली को केवल वनडे और टेस्ट खिलाओ, T20 की टीम इंडिया में इन नौजवानों को दो मौका: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…