विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक बोले- मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, गाली सुनने नहीं

विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक बोले- मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, गाली सुनने नहीं

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Spat: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच जमकर कहासुनी देखने को मिली. विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक इस पूरे मामले के केंद्र में रहे. अफगानिस्तान से आने वाले तेज गेंदबाज नवीन के साथ ही कहासुनी की शुरुआत हुई. जब वे बैटिंग करने के लिए गए तब मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के साथ उनका कुछ सीन हुआ. जब मैच खत्म हुआ तब तो मामला अलग ही लेवल पर चला गया. बाद में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नवीन और कोहली को बुलाकर मामला शांत कराने की कोशिश की थी मगर अफगान खिलाड़ी उनके पास नहीं गया.

नवीन ने 2 मई को मैच के कई घंटों बाद सोशल मीडिया के जरिए कहा, आपको वही मिलता है जो आप डिजर्व करते हैं ऐसे ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर लखनऊ टीम के अपने एक साथ से कहा था, 'मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, किसी से गाली सुनने नहीं.'  नवीन की बैटिंग के दौरान जब विराट और सिराज उनसे उलझे तब अमित मिश्रा ने बीच-बचाव की कोशिश की थी. मगर कोहली नहीं रुके और लगातार कुछ कहते रहे. मैच पूरा होने के बाद जब कोहली और नवीन सामने आए तो पहले तो दोनों ने हाथ मिला लिए. मगर यहां पर भी दोनों में कहासुनी हो गई और फिर नवीन ने कोहली का हाथ झटक दिया.

गर्म मिजाज के हैं नवीन

 

ये भी पढ़ें

RCBvsLSG: विराट-गंभीर झगड़े पर हरभजन का बड़ा बयान, कहा-मैंने जो श्रीसंत के साथ किया उस पर मैं शर्मिंदा हूं, लेकिन विराट...
LSG vs RCB: मैदान पर झगड़े के बाद नवीन उल हक ने विराट कोहली पर किया तीखा कमेंट, कहा- तुम जिसके...
IPL 2023: विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम VIDEO वायरल, गंभीर-नवीन पर इशारों में कसा तंज, कहा- जो करोगे वही मिलेगा, या फिर...