Nehal Wadhera : 578 रनों की पारी खेल कैसे लुधियाना का 'युवराज' बना मुंबई का स्टार, राजस्थान ने की बेकद्री तो रोहित की टीम से काटा बवाल

Nehal Wadhera : 578 रनों की पारी खेल कैसे लुधियाना का 'युवराज' बना मुंबई का स्टार, राजस्थान ने की बेकद्री तो रोहित की टीम से काटा बवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के हर एक सीजन में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी अपना नाम बनाते हैं. इस सीजन जहां सुयश प्रभुदेसाई ने बल्ले से नाम कमाया तो वहीं लुधियाना के युवराज कहे जाने वाले नेहाल वढेरा भी इन दिनों मुंबई के स्टार बल्लेबाज बने हुए हैं. मुंबई इंडियंस की तरफ से इस सीजन नेहाल सबसे बड़ी खोज रहे और उन्होंने अभी तक 9 मैचों में दो फिफ्टी जमाते हुए धमाल मचा डाला हैं. ऐसे में जानते हैं कि कैसे नेहाल ने पंजाब के लुधियाना से मुंबई तक सफर तय किया और रोहित शर्मा की टीम में जगह बनाई.


578 रनों की पारी के बाद मुंबई से आया बुलावा 


नेहाल की बात करें तो उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में आईपीएल 2023 से पहले एक भी टी20 मैच नहीं खेला था. आईपीएल 2023 के जरिए टी20 फॉर्मेट में उनका डेब्यू हुआ और नाम बना डाला. नेहाल को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल्स के लिए बुलाया था. लेकिन उनका चयन नहीं हुआ था. इसके बाद नेहाल वापस गए और उन्होंने लुधियाना के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान 414 गेंदों में 42 चौके और 37 छक्के से 578 रन ठोक डाले थे. नेहाल की इसी पारी को देखते हुए मुंबई ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया और अब वह इस टीम के मैच विनर बल्लेबाज बन गए हैं.

 

युवराज सिंह की तरह खेलना चाहते हैं नेहाल 


नेहाल का जन्म युवराज सिंह के साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से ठीक के महीने पहले हुआ था. बचपन से नेहाल युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन हैं और उनके ही जैसी बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. नेहाल लेफ्ट हैंड से ही बल्लेबाजी करते हैं और उनकी तूफानी बल्लेबाजी के चलते वहां के लोग उन्हें लुधियाना का युवराज सिंह भी कहते हैं. नेहाल ने साल 2020 अंडर-19 एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में जगह बना ली थी. लेकिन उनका चयन अंडर-19 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में नहीं हुआ था. हालांकि इसके बाद भी नेहाल ने हार नहीं मानी और लगातार रन बरसाए. नेहाल ने इसी साल जनवरी माह में पंजाब के लिए गुजरात के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. पंजाब के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 376 रन दर्ज हैं.

 

आईपीएल में नेहाल का जलवा 


आईपीएल की बात करें तो नेहाल को जब भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. उन्होंने मुंबई इडियंस के फैंस और कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ा नहीं है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 21 गेंद पर 40 रन तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 गेंदों पर 64 तो इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ 200 रनों के चेज में नेहाल ने सूर्यकुमार यादव के साथ 140 रनों की साझेदारी निभाई थी. नेहाल इस मैच में 34 गेंदों पर 52 रन जड़कर नाबाद लौटे और मुंबई ने 21 गेंद पहले ही जीत दर्ज कर डाली थी. नेहाल अभी तक 9 मैचों में मुंबई के लिए आईपीएल में 183 रन ठोक चुके हैं. जिसमें 9 छक्के और 17 चौके शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...
Ravindra Jadeja : 'मैं 7 नंबर पर आता हूं तो फैंस गुस्सा हो जाते हैं...', धोनी को लेकर जडेजा ने क्यों कहा ऐसा?