टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं. आखिरी मैच में वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से मात दी. निकोलस पूरन वेस्ट इंडीज के लिए जीत के हीरो रहे. उन्होंने 58 गेंद पर 98 रन की पारी खेली. वह अपने शतक से 2 रन पहले रनआउट हो गए. इस पारी के दौरान उन्होंने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले पहले कैरेबियाई बल्लेबाज बने. लेकिन इसके बावजूद उनके मन एक बात का मलाल रह गया. जिसपर मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत में पूरन का दर्द सामने आया.
सामने आया निकोलस पूरन का दर्द
निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 98 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 6 चौके आए. पूरन ने इस पारी के दौरान 184.9 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. लेकिन 20वें ओवर जब सभी उनके शतक का इंतजार कर रहे थे तब वह रन आउट हो गए. वह 2 रन के अंतर से अपने शतक से चूक गए. मैच के बाज उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत में अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा,
'आप 98 के स्कोर पर रन आउट नहीं होना चाहते, लेकिन यह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के बारे में था. मैंने शुरुआत में ही परिस्थितियों का आकलन कर लिया था. हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी. मुझे बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के स्पिनरों की गेंदबाजी के साथ जिम्मेदारी लेनी थी. मुझे लगा कि यह मेरा दिन था और मैं इसे जारी रख सकता हूं.'
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ पूरन टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले वेस्ट इंडीज के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 128 छक्कों के साथ टी20 इंटरनेशनल में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. पूरन अब वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल ने अपने करियर में वेस्ट इंडीज के लिए 124 छक्के जड़े थे.
ये भी पढ़ें: