'राष्ट्रगान के दौरान अपनी छाती को ठोकने का कोई फायदा नहीं', लेजेंड्री क्रिकेटर ने टीम इंडिया की लगाई क्लास, कहा- इन लोगों में...

'राष्ट्रगान के दौरान अपनी छाती को ठोकने का कोई फायदा नहीं', लेजेंड्री क्रिकेटर ने टीम इंडिया की लगाई क्लास, कहा- इन लोगों में...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया पर करारा हमला बोला है. हेडन ने कहा कि, wtc फाइनल (WTC Final) के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों में एनर्जी की कमी दिख रही है. हेडन ने कहा कि, जब स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीम को एक साथ आकर उनका शिकार करना था. दिग्गज ओपनर ने ये भी कहा कि, ये काफी जरूरी है कि आप अपनी छाती को बाहर निकालकर खेलें और पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आगे बढ़ें.

 

टीम इंडिया में एनर्जी की कमी: हेडन


स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में हेडन ने कहा कि, आप मैदान पर राष्ट्रगान गाकर उतरे, अपनी खुद की छाती पीटी. ऑस्ट्रेलिया ने भी ठीक यही किया. लेकिन आपकी एनर्जी कहां गई. ऑस्ट्रेलिया ने अलग खेल दिखाया लेकिन टीम इंडिया पीछे रह गई.

 

बता दें कि एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन था. लेकिन इसके बाद स्मिथ और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी हुई. हेडन ने कहा कि, पैट कमिंस एंड कंपनी यहां से हार नहीं सकती. और भारत को भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाना होगा. अगर भारत अपनी गेंदबाजी में कमाल नहीं कर पाता है. छोटी लेंथ रखता है, सही से फील्डिंग सेट नहीं कर पाता है तो टीम इंडिया का वही हाल होगा जो पहली पारी में हुआ था.

 

बता दें कि दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 469 पर रोक लिया. नहीं तो कंगारू जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से 500 पहुंच जाएगी.

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final: सौरव गांगुली ने अश्विन को लेकर द्रविड़- रोहित को लगाई झाड़, कहा- 'लायन ने तुम्हारे बेस्ट बैटर को आउट कर दिया'

WTC Final: काउंटी खेलने के बाद बावजूद फेल हुए पुजारा तो भड़के रवि शास्त्री, कहा- गिल तो सीख लेगा लेकिन चेतेश्वर...