महिला टी20 वर्ल्ड कप: जो अश्विन-जडेजा नहीं कर पाए वो रेणुका ठाकुर ने कर दिखाया, इंग्लैंड के खिलाफ आग उगलती गेंदों से रचा इतिहास

महिला टी20 वर्ल्ड कप: जो अश्विन-जडेजा नहीं कर पाए वो रेणुका ठाकुर ने कर दिखाया, इंग्लैंड के खिलाफ आग उगलती गेंदों से रचा इतिहास

रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने सेंट जॉर्ज पार्क में चल रहे महिला टी20 विश्व कप (Womens T20 World Cup) के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पांच विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. रेणुका महिला टी20 विश्व कप में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय तेज गेंदबाज और दूसरी भारतीय हैं. उनसे पहले लेग स्पिनर प्रियंका रॉय ने 2009 में टॉन्टन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में पांच विकेट लिए थे. रेणुका ने अपने स्पेल में 15 रन देकर 5 विकेट लिए जो पुरुष या महिला क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप का सबसे धांसू गेंदबाजी आंकड़ा है.  रॉय ने 5 विकेट लिए थे लेकिन 16 रन दिए थे.

 

पुरुषों के टी20 विश्व कप में अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पांच विकेट नहीं लिए हैं. सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भारतीय पुरुष खिलाड़ी के जरिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े पर आर अश्विन का नाम दर्ज है. मीरपुर में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

 

 

 

टी20 विश्व कप में भारतीयों के जरिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े


रेणुका सिंह - 5/15 - 2023
प्रियंका रॉय - 5/16 - 2009
आर अश्विन - 4/11 - 2014
डायना डेविड - 4/12 - 2010
हरभजन सिंह - 4/12 - 2012

 

मैच की बात करें तो रेणुका के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड ने कुल 151 रन बनाए. नैट साइवर ने शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की पारी की स्टार रहीं. हीथर नाइट ने 28 रनों की ठोस पारी खेली, जबकि एमी जोन्स ने ताबड़तोड़ 40 रन बनाए.

 

रेणुका ने पावरप्ले में अपने तीन ओवरों में से हर में एक विकेट लिया. बाद में, वह पारी का 20वां ओवर फेंकने के लिए लौटी और बैक-टू-बैक गेंदों पर दो विकेट लिए. यहां रेणुका हैट्रिक से चूक गईं.

 

ये भी पढ़ें:

ड्रेसिंग रूम में राम के छोले- भटूरे देख गदगद हुए विराट कोहली, राहुल द्रविड़ भी मुस्कुराए, VIDEO वायरल

NZ vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड की आग बरसाती गेंदों से हिला न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर, मात्र 63 रन पर ढेर आधी टीम, जीत के लिए चाहिए 331 रन