साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अपने जमाने के नंबर फील्डर रहे जोंटी रोड्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) का हिस्सा हैं. जोंटी पंजाब किंग्स से अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शिफ्ट हो चुके हैं. जॉन्टी फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रोड्स इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लेकिन इन सबके बीच रोड्स ने आईपीएल की फील्डिंग और फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है और इस दौरान उस भारतीय क्रिकेटर का भी नाम बताया है जो दुनिया का नंबर 1 फील्डर है. हालांकि जोंटी ने विराट कोहली का नाम नहीं लिया.
जडेजा दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डर
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत के दौरान रोड्स से पूछा गया कि उनके अनुसार दुनिया के टॉप 3 फील्डर्स कौन हैं. इसपर रोड्स ने कहा कि, फिलहाल सिर्फ रवींद्र जडेजा ही नंबर 1 फील्डर हैं. वो जिस तरह मैदान पर फील्डिंग करते हैं वो काबिल ए तारीफ है. उनका बुलेट आर्म खतरनाक है. और वो दुनिया के बेस्ट 3 डी क्रिकेटर हैं.
रोड्स ने कहा कि, आईपीएल से पहले सिर्फ बैटिंग और बॉलिंग पर फोकस होता था. लेकिन अब फील्डिंग को भी सीरियस लिया जाने लगा है. रोड्स ने कहा कि, आईपीएल की बदौलत फील्डिंग में सुधार हुआ है. सिर्फ 3-4 खिलाड़ी ही नहीं पूरी टीम अब फील्डिंग पर जोर लगा रहा है.
रोड्स ने कहा कि, जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो लोगों ने फील्डिंग पर फोकस करना शुरू कर दिया. हर टीम के पास फील्डिंग कोच नहीं हुआ करते थे. 50 ओवर मैच के लिए काफी ज्यादा समय हुआ करता था. आपके पास 3-4 अच्छे फील्डर्स होते थे. और 6-7 ऐसे फील्डर जो अच्छा नहीं कर पाते थे. लेकिन अब आईपीएल में सबकुछ बदल गया है. फील्डिंग मुश्किल नहीं है बल्कि ये एक तरह का अनुशासन है. एक फील्डिंग कोच के तौर पर मैं खिलाड़ियों से गुजारिश नहीं करता बल्कि मैं उन्हें उनसे फील्डिंग नियम लागू करवाता हूं. क्रिकेट मैच के लिए अब अच्छी फील्डिंग बेहद जरूरी है. रोड्स ने अंत में कहा कि, आपको ज्यादा से ज्यादा फील्डिंग कोच की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: इस स्टार भारतीय क्रिकेटर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कमान, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगा कप्तानी
विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं की रिपोर्ट कार्ड, मैथ्स-हिंदी के मार्क्स आए सामने, कैप्शन में कह दी बड़ी बात