IPL 2023: हार के बाद सोशल मीडिया पर संजू सैमसन ने लिए धवन के मजे, फोटो पोस्ट कर कहा, पाजी हर बार इतने...

IPL 2023: हार के बाद सोशल मीडिया पर संजू सैमसन ने लिए धवन के मजे, फोटो पोस्ट कर कहा, पाजी हर बार इतने...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच टक्कर थी. राजस्थान ने मैच में टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 197 रन बनाए और अंत में डिफेंड भी कर लिया. बेहद करीबी मैच में राजस्थान की टीम को एक समय देखकर लगा रहा था कि टीम इस मुकाबले पर कब्जा कर लेगी लेकिन अंत में टीम 5 रन से पीछे रह गए. पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 192 रन बनाए.

 

संजू ने लिए धवन के मजे

 

हालांकि मैच खत्म होने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. सैमसन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ शिखर धवन हैं. लेकिन फैंस का मनोरंजन कैप्शन देखकर हुआ. संजू ने कैप्शन में लिखा कि, पाजी, हार बार इतने टाइट मैच क्यों? बता दें कि पिछले साल भी दोनों टीमों के बीच बेहद करीबी मुकाबला हुआ था जिसमें अंत में पंजाब ने जीत हासिल कर ली.

 

 

 

पंजाब के बल्लेबाजों का धांसू खेल

 

बुधवार के मुकाबले की बात करें तो पंजाब के ओपनर्स शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को धांसू शुरुआत दी. प्रभसिमरन ने जहां 34 गेंद पर 60 रन बनाए. लेकिन अंत में वो 10वें ओवर में आउट हो गए. वहीं धवन ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया और अंत तक 56 गेंद पर 86 रन ठोक नाबाद रहे. जितेश शर्मा ने भी टीम के लिए अंत में जरूरी रन बटोरे और 16 गेंद पर 27 रन ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

 

राजस्थान ने हालांकि शुरुआत में आर अश्विन और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवाई. लेकिन 4 ओवरों के भीतर राजस्थान ने अपने ओपनर्स गंवा दिए. संजू सैमसन इसके बाद क्रीज पर आए और इस बल्लेबाज ने 25 गेंद पर 42 रन ठोक टीम को अहम स्थिति में पहुंचा दिया. लेकिन दूसरे छोर से पडिक्कल फेल रहे और 26 गेंद पर सिर्फ 21 रन ही बनाए. लेकिन शिमरोन हेटमायर के 18 गेंद पर 36 और ध्रुव जुरेल के 15 गेंद पर नाबाद 32 रन से लग रहा था कि राजस्थान की टीम ये मुकाबला जीत लेगी. अंत में टीम को 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे और तभी पंजाब की टीम ने 5 रन से बाजी मार ली.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने बनाया नया इतिहास, पीछे छूट गए लसिथ मलिंगा, पंजाब के खिलाफ बजाया डंका

IPL 2023: पडिक्कल भाई की जब से ओपनिंग पोजिशन गई... देवदत्त को आईपीएल फ्रेंचाइज बुरी तरह किया ट्रोल