15 रुपये में टिकट बेचने के बाद अब PCB का बड़ा फैसला, खाली स्‍टेडियम में खेला जाएगा पाकिस्‍तान- बांग्‍लादेश मैच, दर्शकों को मिलेगा रिफंड

15 रुपये में टिकट बेचने के बाद अब PCB का बड़ा फैसला, खाली स्‍टेडियम में खेला जाएगा पाकिस्‍तान- बांग्‍लादेश मैच, दर्शकों को मिलेगा रिफंड
पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी

Story Highlights:

पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज

खाली स्‍टेडियम में खेला जाएगा कराची टेस्‍ट

पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच 21 अगस्‍त से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्‍ट रावलपिंडी और दूसरा मैच कराची में खेला जाना है. बीते दिनों पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टिकट की कीमतों का ऐलान किया था. जिसके अनुसार टिकट की शुरुआती कीमत PKR 50 (पाकिस्‍तानी रुपये) यानी भारतीय करेंसी में 15 रुपये रखी गई, मगर अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया. 

पीसीबी ने नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करने का फैसला किया है. बोर्ड ने ये भी क्‍लीयर कर दिया है कि जिन लोगों ने पहले ही टिकट खरीद लिए हैं, उन्‍हें पूरा रिफंड किया जाएगा. दूसरा टेस्‍ट खाली स्‍टेडियम में कराने के पीछे बोर्ड ने वजह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बताई है. पीसीबी ने कहा कि अगले साल के शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के चलते यह कठिन फैसला लिया गया है.  बोर्ड ने एक बयान में कहा-  

हम समझते हैं कि क्रिकेट में हमारे उत्साही दर्शक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हैं. हालांकि हमारे प्रशंसकों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा हमारी प्रायोरिटी है. सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने फैसला किया है कि सबसे सुरक्षित तरीका खाली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट आयोजित करना है.

 

 

जिन फैंस ने पहले ही टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें ऑटोमैटिक पूरा रिफंड मिल जाएगा, जो टिकट खरीदते समय दिए गए खाते के डिटेल्‍स में जमा हो जाएगा.


पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट 21 से 25 अगस्‍त के बीच रावलपिंडी और दूसरा टेस्‍ट 20 अगस्‍त से तीन सितंबर के बीच कराची में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें- 

 

'अपनी वेट कैटेगरी में खेलना चाहिए, वजन घटाने से लीवर-किडनी पर असर पड़ता है' , विनेश फोगाट के वजन विवाद पर WFI अध्‍यक्ष संजय सिंह का बड़ा बयान

विनेश फोगाट के सिल्‍वर मेडल का फैसला फिर टलने पर अभिनव ब्रिंदा का बड़ा बयान, कहा- जब 16 अगस्‍त...

'मैं 2028 तक 20 से 40 खिलाड़ियों तैयार कर सकता हूं', भारतीय हॉकी का राहुल द्रविड़ बनना चाहते हैं श्रीजेश, 2036 ओलिंपिक तक प्‍लान किया तैयार