PAK vs IRE: पाकिस्तान की फूटी किस्मत! आखिरी मैच में भी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का नहीं मिलेगा मौका, बारिश बनेगी विलेन?

PAK vs IRE: पाकिस्तान की फूटी किस्मत! आखिरी मैच में भी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का नहीं मिलेगा मौका, बारिश बनेगी विलेन?
बारिश के दौरान फ्लोरिडा स्टेडियम पर कवर्स

Story Highlights:

PAK vs IRE: पाकिस्तान- आयरलैंड मैच पर भी बारिश का साया हैPAK vs IRE: 4 में से तीन मुकाबले अब तक रद्द हो चुके हैं

पाकिस्तान और आयरलैंड रविवार 16 जून को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड्स रीजनल पार्क स्टेडियम में ग्रुप ए के मुकाबले में आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले का कोई मतलब नहीं क्योंकि इससे क्वालीफिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. हालांकि दोनों टीमें जीतना जरूर चाहेंगी खासकर पाकिस्तान. पाकिस्तान को हर जगह ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में खिलाड़ी खुद को साबित कर इसे थोड़ा कम जरूर करना चाहेंगे. लेकिन मौसम लगता है पाकिस्तान के खिलाफ है.

बारिश के चलते रद्द हो रहे हैं मैच

 

बता दें कि अब तक चार में से तीन मैच पूरी तरह से धुल गए है. मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और न ही सिक्का उछाला गया. शहर कई दिनों से आंधी, बारिश और अचानक बाढ़ की चेतावनी से जूझ रहा है. ग्रुप डी में, नेपाल का श्रीलंका के खिलाफ मैच रद्द कर दिया गया, जिसके कारण वानिंदु हसरंगा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ग्रुप ए की टीमों को फ्लोरिडा स्टेडियम में एक-एक मैच खेलना था.

पाकिस्तान- आयरलैंड मैच पर भी बारिश का साया?

 

पाकिस्तान भी आयरलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर खेलने के लिए तैयार है, ऐसे में एक्यूवेदर की भविष्यवाणी के अनुसार बारिश की 25% संभावना है. मैच के दौरान 70% बादल छाए रहेंगे . तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हालांकि, यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि आउटफील्ड सूखा होगा या नहीं.
 

ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

 ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत