NZ vs PAK: हांगकांग में हुआ पैदा, पाकिस्तान में आकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, तूफानी शतक ठोक न्यूजीलैंड को दिलाई 6 विकेट से जीत

NZ vs PAK: हांगकांग में हुआ पैदा, पाकिस्तान में आकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, तूफानी शतक ठोक न्यूजीलैंड को दिलाई 6 विकेट से जीत

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and Newzealand) के बीच टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हो चुकी है. पांचवां टी20 बेहद ही रोमांचक रहा जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए लेकिन अंत में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से बाजी मार पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली. न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान मार्क चैपमैन ने निभाया. इस बल्लेबाज ने ऐसा तूफानी शतक ठोका कि हर गेंदबाज ताकता रह गया. पाकिस्तानी पेस अटैक इस बल्लेबाज को रोक पाने में पूरी तरह विफल रही. पाकिस्तान के पास ये मैच जीत सीरीज पर कब्जा जमाने का शानदार मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

 

 

 

दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में अंत में ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर कुल 193 रन बनाए. टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 98 रनों की पारी खेली. जबकि इफ्तिखार अहमद ने 36 रन बनाए. इसके अलावा इमाद वसीम ने भी 31 रन ठोके. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्लेयर टिकनेर को मिले.

 

चैपमैन का शतक


न्यूजीलैंड की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम ने 10 ओवर के भीतर रही 4 विकेट गंवा दिए. ऐसे में लग रहा था कि न्यूजीलैंड के हाथों से ये मैच निकल जाएगा लेकिन इसके बाद क्रीज पर जिमी नीशम और मार्क चैपमैन की जोड़ी आई. दोनों ने पारी को बेहतरीन ढंग से संभाला और 121 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इसका नतीजा ये रहा कि, कीवी टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.  मार्क चैपमैन ने 57 गेंदों पर 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े.

 

चैपमैन की बात करें तो ये बल्लेबाज हांगकांग में पैदा हुआ था. इस बल्लेबाज ने साल 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू हांगकांग के लिए यूएई के खिलाफ किया था. ऐसे में पिछले साल ही इन्हें न्यूजीलैंड टीम में मौका मिला था. जहां अब टी20 में धांसू प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज की एंट्री न्यूजीलैंड की वनडे टीम में भी हो चुकी है.

 

वहीं जेम्स नीशम ने भी 25 गेंद पर 45 रन ठोके और टीम के लिए अहम योगदान दिया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा गेंदबाजी में पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 2 और इमाद वसीम ने 2 विकेट लिए. 
 

ये भी पढ़ें:

एक ओवर में गिरे तीन विकेट तो दिल्ली के बल्लेबाज को छोड़नी पड़ी कॉफी, तुरंत भागकर पहुंचा मैदान पर, अब खुद सुनाया पूरा किस्सा

GT vs MI मुकाबले से पहले इशान किशन ने गिल को जड़ा थप्पड़, शुभमन ने इस अंदाज में लिया बदला, अर्जुन तेंदुलकर की भी छूटी हंसी, VIDEO