पाकिस्तान ए (Pakistan A Cricket Team) ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Teams Asia Cup 2023) के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उसने मेजबान श्रीलंका ए (Sri Lanka A Cricket Team) को 60 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ए ने ओमैर यूसुफ (88) और कप्तान मोहम्मद हारिस (52) के अर्धशतकों की मदद से 322 रन का तगड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 262 रन पर सिमट गई. उसने आखिरी पांच विकेट महज आठ रन के अंदर गंवा दिए. एक समय टीम छह विकेट पर 254 रन बनाकर लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी. मगर फिर टीम 262 रन पर निपट गई. पाकिस्तान ए की तरफ से अरशद इकबाल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान ने बैटिंग चुनी. ओपनर साहिबजादा फरहान (12) छठे ओवर में 24 रन के कुल स्कोर पर ही चलते बने. सैम अयूब ने 22 रन की पारी खेली. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए यूसुफ और तैय्यब ताहिर (26) के बीच 61 रन की साझेदारी हुई. यूसुफ ने 79 गेंद में 10 चौकों व एक छक्के से 88 रन की आतिशी पारी खेली. वे 193 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उनके जाने के बाद हारिस और मुबासिर खान के बीच छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई. इससे टीम 250 के पार चली गई.
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जोड़े अहम रन
हारिस ने 43 गेंद में पांच चौकों से 52 रन बनाए तो मुबासिर ने 45 गेंद में दो चौकों व इतने ही छक्कों से 42 रन की पारी खेली. मोहम्मद वसीम ने 17 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 24 रन बनाते हुए टीम को 322 तक पहुंचाया. श्रीलंका की तरफ से सात गेंदबाजों ने बॉलिंग की और तीन को दो-दो कामयाबी मिली.
श्रीलंका की बैटिंग में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. लसित क्रूसपुले (0), मिनोद भानुका (1) और पासिंदु सूरियाबंडारा (10) सस्ते में निपट गए. ऐसे में अविष्का फर्नान्डो और सहान अराच्चिगे ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 128 रन जोड़े और टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया. फर्नान्डो शतक के करीब थे लेकिन सुफियान मुकीम की गेंद पर स्टंप हो गए. उन्होंने 85 गेंद में 12 चौकों व दो छक्कों से 97 रन बनाए. उनके जाने के बाद श्रीलंकाई पारी फिर लड़खड़ा गई. अशेन बंडारा (17), कप्तान दुनिथ वेल्लालागे (14) और चमिका करुणारत्ने (10) कुछ खास नहीं कर पाए. अराच्चिगे भी शतक से दूर रह गए और 97 के स्कोर पर बोल्ड हुए. वे मुबासिर का शिकार हुए. उन्होंने 109 गेंद खेली और 12 चौके लगाने के साथ ही एक छक्का जड़ा.
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 पर नया हंगामा, जय शाह से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शेड्यूल जारी करने पर बिगड़ी बात
केएल राहुल के चार साथियों ने उठाया बड़ा कदम, छोड़ा टीम का साथ, भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाला भी शामिल