वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल 2023-25 के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka vs Pakistan) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें पाकिस्तान ने दमदार आगाज किया और करीब एक साल के अंतराल बाद किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके अंतिम दिन पाकिस्तान के हाथ में 7 विकेट थे और उसे सिर्फ 83 रन और बनाने थे. मगर इन 83 रनों को बनाने में पाकिस्तान के तीन विकेट और गिर गए थे. जिससे एक समय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने दूसरी पारी में दमदार फिफ्टी जड़कर पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पकिस्तान ने श्रीलंका पर 1-0 की बढ़त बना डाली है.
इमाम उल हक की फिफ्टी से जीती पाकिस्तान
चौथे दिन के अंत तक पाकिस्तान ने 131 रनों के लक्ष्य के आगे तीन विकेट पर 48 रन बना लिए थे. जिसके बाद अंतिम और 5वें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 83 रनों की दरकार थी. लेकिन उनकी बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं रही. हालांकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 84 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 50 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (24), पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले साउद शकील दूसरी पारी में 30 रन ही बना सके. जिससे एक समय मैच में पाकिस्तान फंसते हुए नजर आ रही थी. मगर इमाम ने अहम 50 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत करीब पहुंचा दिया. जिससे पाकिस्तान ने 32.5 ओवरों में 6 विकेट पर 133 रन बनाकर श्रीलंका को चार विकेट से हराया. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद एक रन तो अगा सलमान 6 रन बनाकार नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट प्रभात जयसूर्या ने लिए.
बाबर का काल बने जयसूर्या
जयसूर्या ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहली पारी में 13 रन तो दूसरी पारी में 24 रन पर चलता किया. इस तरह वह बाबर के लिए काल बने हुए हैं. जयसूर्या अभी तक बाबर को 6 टेस्ट पारियों में 5 बार आउट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर वकार यूनुस ने ठोका दावा, कहा - टीम इंडिया को इंग्लैंड में हरा चुके हैं तो कहीं भी...
Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 3 बार हो सकती है टक्कर, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा - इन सब बातों पर…