PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल
ड्रेसिंग रूम के भीतर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

Highlights:

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम की कॉपी की है

PAK vs NZ: ड्रेसिंग रूम के भीतर पाकिस्तान की टीम ने अवॉर्ड के तौर पर मोहम्मद आमिर को गेंद दी

लेफ्ट आर्म गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर की कमाल की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर अकेले ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. शाहीन ने अटैक की शुरुआत की और 13 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. वहीं आमिर ने 4 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. आमिर ने 13 रन देकर 2 विकेटलिए. इस तरह न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.1 ओवर में ही ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद पर 45 रन ठोके. पाकिस्तान की टीम ने 91 रन का आसान लक्ष्य 12.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज है.

 

पाकिस्तान ने की भारत की कॉपी


मैच पर कब्जा करने के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के भीतर थे. इस बीच पाकिस्तान ने वो किया जो टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कर चुकी है. पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया की कॉपी की और ड्रेसिंग रूम के भीतर खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिया. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम भी अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए ड्रेसिंग रूम के भीतर जिस खिलाड़ी ने अच्छी फील्डिंग और इम्पैक्ट डाला होता था उसे अवॉर्ड मिलता था. वहीं स्पाइडर कैम की मदद से भी खिलाड़ियों को सरप्राइज कर सबसे अहम खिलाड़ी का ऐलान किया जाता है.

 

 

 

अवॉर्ड के बदले दी गेंद


इसी को देखते हुए अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी बेस्ट फील्डर और इम्पैक्ट प्लेयर को अवॉर्ड दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ड्रेसिंग रूम के भीतर की एक क्लिप शेयर की है जिसमें शाहीन अफरीदी को बेस्ट फील्डर के तौर पर अवॉर्ड दिया जा रहा है. वहीं मोहम्मद आमिर को इम्पैक्ट प्लेयर चुना गया है. टीम के चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने आमिर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर गिफ्ट नहीं बल्कि गेंद दी. ऐसे में अब कई फैंस ये कह रहे हैं कि इनके पास क्या खिलाड़ियों को देने के लिए अवॉर्ड भी नहीं है.

 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन मार्क चैपमैन ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 16 गेंद पर 19 रन ठोके. इसके अलावा कोल मैक्कोंची ने 15 रन बनाए. हालांकि और पूरी टीम फ्लॉप रही और 90 रन ही बना पाई. पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में अब न्यूजीलैंड के पास 3 मैच और हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, DC vs SRH : हेड-अभिषेक के शूटआउट से नहीं बच सकी दिल्ली, 267 रनों के विशाल चेज में हैदराबाद से मिली 67 रन की हार

DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स का साढ़े छह फीट का धुरंधर हुआ बाहर, दर्द से बेहाल होकर कहा- एक दिन में 3-3 पेन किलर लेनी पड़ी, रातभर जागकर…

DC vs SRH: ट्रेविस हेड के छक्के- चौकों की बरसात से दहल उठी दिल्ली, 16 गेंद में ठोकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी