PAK vs AUS : वार्मअप मैच में फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन बनाने के बाद जीता मैच, बाबर के 90 रनों की पारी गई बेकार

PAK vs AUS : वार्मअप मैच में फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन बनाने के बाद जीता मैच, बाबर के 90 रनों की पारी गई बेकार
बाबर आजम

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रन से हरायाऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 351 रन337 रन ही बना सकी पाकिस्तान की टीम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Warm up Matches) से पहले होने वाले दोनों वार्मअप मैचों में पाकिस्तान (Pakistan vs Australia) को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान के समय जीत की स्थिति में नजर आ रहा था. लेकिन जैसे ही बाबर आजम (Babar Azam) ने 90 रन की पारी के बाद खुद को रिटायर्ड हर्ट किया. उसके बाद पाकिस्तान की पारी संभल नहीं सकी और 47.4 ओवरों में 337 रन पर सिमट गई. जिससे पाकिस्तान को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों वार्मअप मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में 6 अक्टूबर को पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी.

 

90 रन बाबर आजम ने बनाए 


हैदराबाद के मैदान में 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम संकट में फंस गई और 83 रन तक ही उसके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी मैच में पहले नहीं खेलने वाले बाबर आजम ने बल्लेबाजी करने की ठानी और मैदान में बैटिंग करने आ गए. बाबर ने इफ्तिखार अहमद के साथ 5वें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी निभाई. तभी इफ्तिखार 85 गेंदों में 6 चौके और चार चौके से 83 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 59 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 90 रन बनाने के बाद बाबर आजम ने बाकी बल्लेबाजों को मौका देने के लिए रिटायर्ड हर्ट कर डाला. इसके बाद मोहम्मद नवाज का भी बल्ला गरजा और उन्होंने 42 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के से 50 रनों की पारी खेली.

 

14 रन से हारा पाकिस्तान 


अंत में पाकिस्तान के लिए बाकी कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और उनकी टीम कहीं न कहीं जीते हुए अभ्यास मैच में 47.4 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिससे पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के सामने 14 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मार्नस लाबुशेन ने चटकाए जबकि दो विकेट मिचेल मार्श ने लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया.

 

ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर-मार्श ने दिलाई सधी शुरुआत 


मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. तभी 33 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के जड़कर वॉर्नर चलते बने. इसके बाद मार्श भी नहीं टिक सके और वह 48 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 31 रन ही बना सके. 92 रन पर दो विकेट खोने के बाद स्टीव स्मिथ (27 रन) और एलेक्स कैरी (11 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि मार्नस लाबुशेन ने 31 गेंदों में 5 चौके से 40 रन बनाए. 

 

ग्लेन मैक्सवेल का गरजा बल्ला 


ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अंत में रन बरसाए और उन्होंने 71 गेंदों में चार चौके व छह छक्कों से 77 रनों की पारी खेली. जबकि कैमरन ग्रीन ने 40 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 50 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि जोश इंग्लिस ने चौतरफा शॉट्स लगाते हुए 30 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 48 रन बना डाले. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 351 रनों का विशाल स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक दो विकेट उस्मा मीर को मिले जबकि 6 ओवर गेंदबाजी करने वाले शाहीन एक भी विकेट नहीं ले सके. जबकि पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान ने काफी लचर फील्डिंग का नजारा भी पेश किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले बीसीसीआई को हैदराबाद स्टेडियम ने फंसाया, इस खामी ने खोली पोल

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया