आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के करो या मरो मुकाबले में 24 साल बाद पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों एक विकेट की रोमांचक हार सहनी पड़ी. जिससे लगातार चार हार के साथ अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं और अगले तीन मैच उनके लिए महज औपचारिकता ही रहे गए हैं. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 270 रन बनाए थे. जिसके बाद साउथ अफ्रीका तब तक आसानी से जीतती नजर आ रही थी. जब तक एडन मार्करम खेल रहे थे और 21 रन की दरकार नहीं आई. साउथ अफ्रीका को जब 21 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट बचे हुए थे. तभी एडन मार्करम 91 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद 260 रन के स्कोर तक उसके कुल 9 विकेट गिर चुके थे. लेकिन अंत तक पाकिस्तान की जीत के सामने बजरंग बलि के भक्त केशव महाराज टिके रहे और विजयी चौका लगाकर साउथ अफ्रीका को बेहद ही रोमांचक जीत दिला डाली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर 16 गेंद पहले पाकिस्तान को एक विकेट से हार का स्वाद चखा डाला. इस तरह साउथ अफ्रीका ने साल 1999 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है. जबकि साल 2015 और साल 2019 में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया था. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में तबरेज शम्सी ने चार विकेट तो बल्लेबाजी में एडन मार्करम ने 91 रनों की पारी खेल डाली. वहीं साउथ अफ्रीका ने छठवें मैच में पांचवीं जीत के साथ 10 अंक लेकर भारत को पछाड़ अंकतालिका में टॉप स्थान पर कब्जा जमा डाला.
फील्डिंग की शुरुआत में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज आए तो पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने बड़ी चाल चली और पहला ओवर स्पिनर इफ्तिखार अहमद को सौंप दिया. लेकिन इफ्तिखार की दूसरी गेंद पर टेम्बा बावुमा ने सिंगल चुराया. इसी दौरान मिड ऑन पर फील्डिंग करने वाले शादाब खान मैदान में गिरे और उनकी गर्दन में चोट आ गई. जिसके बाद शादाब वापस नहीं आ सके और उनकी जगह कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर उसामा मीर को टीम से जोड़ा गया.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
121 तक गिरे साउथ अफ्रीका के तीन विकेट
वहीं साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पारी के चौथे ओवर में शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए. जिससे डी कॉक 14 गेंदों पर 5 चौके से 24 रन ही बना सके. जबकि इसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्ब बावुमा मोहम्मद वसीम का शिकार बने. बावुमा 27 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 28 रन ही बना सके. 67 रन पर दो विकेट खोने के बाद रासी वान डर डुसें और एडन मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी कनकशन सब्सीट्यूट के तौरपर गेंदबाजी करने वाले उसामा मीर ने रासी को एलबीडबल्यू करके पाकिस्तान को पारी के 19वें ओवर में तीसरी सफलता दिलाई. जिससे रासी 39 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने और साउथ अफ्रीका को 121 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.
मार्करम और मिलर से पाकिस्तान को पड़ी मार
121 रन पर तीन विकेट खोने के बाद फॉर्म में चलने वाले हेनरिक क्लासेन इस बार मिस टाइम कर गए और वसीम की गेंद पर कैच देकर पवेलियन चले गए. जिससे क्लासेन की पारी 10 गेंदों में एक छक्के से 12 रन समाप्त हो गई. 136 पर चौथा विकेट खोने के बाद हालांकि एडन मार्करम और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला. जिससे दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 43 गेंदों में ही 50 रनों की साझेदारी बनी. इसी बीच एडन मार्करम ने 50 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से अपनी फिफ्टी भी पूरी कर डाली. जबकि मिलर भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 34वें ओवर में पाकिस्तान को शाहीन ने विकेट दिलाया और इस बार मिलर का काम तमाम कर डाला. मिलर 33 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 29 रन बनाकर चलते बने. जिससे पांचवे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी का अंत हुआ.
मार्करम के आउट होने से रोमांचक बना मैच
मिलर के आउट होने के अलावा हालांकि दूसरे छोर पर मार्करम टिके हुए थे. उन्होंने धाकड़ ऑलराउंडर मार्को यानसेन के साथ पारी को आगे बढाया. तभी यानसन साउथ अफ्रीका की जीत के नजदीक 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 20 रन पर चलते बने. लेकिन मार्करम अकेले दमपर टिके हुए थे. तभी साउथ अफ्रीका को जब जीत के लिए 59 गेंदों में 21 रन की दरकार थी. तभी उसामा मीर ने दूसरी गेंद पर मार्करम को फंसाया और बाबर आजम ने शानदार कैच लपका. जिससे मार्करम 93 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 91 रन बनाकर चलते बने. जबकि मार्करम के बाद पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने गेराल्ड कोएट्जी को पवेलियन भेज डाला. कोएट्जी 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने और साउथ अफ्रीका के 250 रन पर आठ विकेट गिर चुके थे. इसके बाद से साउथ अफ्रीका को 52 गेंद में सिर्फ 21 रन ही चाहिए थे.
21 रन, 52 गेंद और दो विकेट में महाराज बने हीरो
केशव महाराज और लुंगी एंगिडी ने काफी संभलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना शुरू किया. जिससे एक-एक और दो-दो रन लेकर साउथ अफ्रीका जीत की तरफ बढ़ रहा था. तभी बाबर आजम ने पारी के 46वें ओवर में हारिस रऊफ को गेंद थमाई. हारिस ने तीसरी गेंद पर अपने फॉलो थ्रू में एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया. जिससे साउथ अफ्रीका को 260 के स्कोर पर नौवां झटका लुंगी एंगिडी (4 रन) के रूप में लगा और उसे जीत के लिए अब 11 रन की दरकार थी. तभी साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने बैटिंग जारी रखते हुए पारी के 48वें ओवर में स्पिनर मोहम्मद नवाज की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर साउथ अफ्रीका को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला डाली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप में साल 1999 के बाद पहली बार हरा डाला. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज जीत के हीरो रहे और 21 गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि तबरेज शम्सी 6 गेंदों में चार रन बनाकर टिके रहे.
86 रन पर पाकिस्तान के गिरे तीन विकेट
चेन्नई के मैदान में मैच में इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली पाकिस्तान टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (9) व इमाम उल हक़ (12) दोनों सस्ते में चलते बने. जिससे पाकिस्तान के दो विकेट 38 रन के स्कोर तक ही गिर चुके थे. इसके बाद पारी के 7वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान का भी पहली ही गेंद पर मार्को यानसन ने कैच टपका दिया. हालंकि एक जीवनदान का भी रिजवान कुछ ख़ास फायदा नहीं उठा सके और 27 गेंदों में चार चौके व एक छक्के से 31 रन बनाकर चलते बने. जिससे पाकिस्तान के 86 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.
फिफ्टी जड़ते ही बाबर हुए रवाना
इस तरह 86 रन पर तीन विकेट खोने वाली पाकिस्तान के विकेट गंवाने का सिलसिला तब भी नहीं थमा. इफ्तिखार अहमद ने थोड़ी देर बाबर का साथ निभाया लेकिन वह 31 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर शम्सी का शिकार बन गए. जबकि इफ्तिखार के बाद खुद कप्तान बाबर आजम भी शम्सी की गेंद को भांप नहीं सके. बाबर ने जैसे ही अपनी फिफ्टी पूरी की, इसके बाद तबरेज शम्सी की गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच दे बैठे. जिससे बाबर 65 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 50 रन बनाकर चलते बने.
शकील और शादाब ने पाकिस्तान को संभाला
बाबर के रूप में पाकिस्तान का 141 रन पर पांचवां विकेट गिरा. इसके बाद शादाब खान और साउद शकील ने जिम्मा संभाला. इन दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. तभी शादाब 36 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 43 रन जबकि इसके बाद शकील भी 52 गेंदों में सात चौके से 52 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए. जिससे पाकिस्तान की टीम ने ऑलआउट होने तक 46.4 ओवरों में 270 रन बना डाले थे. उनके लिए अंत में मोहम्मद नवाज ने भी 24 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 24 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक चार विकेट स्पिनर तबरेज शम्सी ने तो तीन विकेट मार्को यानसन ने चटकाए. जबकि दो विकेट गेराल्ड कोएट्जी और एक विकेट लुंगी एंगिडी ने लिया.
ये भी पढ़ें :-