अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है. टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है. वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली है. शाहिदी एंड कंपनी ने चेन्नई के चेपॉक में 283 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया और 49 ओवरों में ही टीम जीत गई.अफगानिस्तान की टीम जहां जीत का जश्न मना रही थी. वहीं पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम के भीतर मातम छाया हुआ था.
ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम पर अपना गुस्सा निकाला, हार के बाद अकरम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों के फिटनेस पर सवाल उठाए और कहा कि, ये हार बेहद बड़ी और चुभने वाली है.
इन लोगों का होना चाहिए फिटनेस टेस्ट
अकरम ने कहा कि, अफगानिस्तान के खिलाफ हार बेहद खराब है. वो लोग सिर्फ 2 विकेट गंवाकर ही जीत गए. 280-290 बड़ा स्कोर होता है. पिच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप इनका फिटनेस लेवल देखो. हम चिल्ला रहे हैं पिछले दो साल से कि इन लोगों का फिटनेस टेस्ट नहीं हो रहा है. अब मैं क्या खिलाड़ियों का भी नाम लूं. लगता है कि ये लोग रोजाना 8 किलो निहारी खा रहे हैं. इनका टेस्ट होना चाहिए. क्योंकि ये लोग प्रोफेशनल तौर पर देश के लिए खेल रहे हैं.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोइन खान भी लाइव टीवी के पैनल में मौजूद थे और उन्होंने ने भी पाकिस्तान की प्लानिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, आपको पता होना चाहिए कि वर्ल्ड कप से पहले आपको किस टीम के खिलाफ खेलना है. कहां जूनियर को खिलाना है और कहां सीनियर्स को. 3 महीने हमने जहां क्रिकेट खेली है उसके बाद वर्ल्ड कप में हमारे खिलाड़ी पूरी तरह थक गए. क्रिकेट बोर्ड में जो भी आ रहा है उसे क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता है. मुझे नहीं पता ये किससे सलाह लेते हैं.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान से मिले 282 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से गुरबाज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, रहमत शाह ने 77 और कप्तान शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 74 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान टीम में शामिल यह भारतीय बना जीत का मास्टरमाइंड, लिखी पाकिस्तान की करारी हार की कहानी