पाकिस्तान सुपर लीग में फिर बवाल, स्टेडियम से चोरी हुआ 10 लाख का सामान, ये है पूरा मामला

पाकिस्तान सुपर लीग में फिर बवाल, स्टेडियम से चोरी हुआ 10 लाख का सामान, ये है पूरा मामला

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) अब कराची और लाहौर शिफ्ट हो चुका है. दोनों शहर अब 20वें लीग स्टेज मुकाबले तक टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे. कराची ने कई मुकाबले होस्ट किए हैं जबकि लाहौर सीजन का अपना पहला मुकाबला रविवार को होस्ट करने जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल हुआ है. लाहौर में पहले मुकाबले से पहले सिक्योरिटी कैमरा, केबल और बैटरी की चोरी हो गई है. इन सभी की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है.

 

लाहौर स्टेडियम में 10 लाख की चोरी

 

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कुल 4 मुकाबले होने हैं. लेकिन पहले मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है. लाहौर और पेशावर के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होना था. इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला होना था. लेकिन चोरी के चलते सबकुछ खराब हो गया.

 

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लीग स्टेज का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है जो 12 मार्च को होगा. वेन्यू पर क्वालीफायर और दो एलिमिनेटर और इसके अलावा फाइनल भी खेला जाएगा. जबकि मार्च 19 को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.

 

फॉर्म में लाहौर की टीम

 

डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स की टीम धांसू फॉर्म में है और तीसरे पायदान पर है. शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने 3 मैचों में 2 जीत हासिल की है. लाहौर की टीम ने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट का धांसू आगाज किया था. इसके बाद टीम को दूसरे मुकाबले में 67 रन से हार मिली थी. फिर तीसरे मुकाबले में टीम ने सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 63 रन से हराया था.

 

ये भी पढ़ें: 

6 मैचों में 556 रन बनाने वाले बल्लेबाज को भारत के बाद ईरानी कप टीम में भी नहीं मिली जगह, केएल राहुल का दोस्त कप्तान

ENG vs NZ : 5000 रन बनाने के साथ टॉम लाथम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 7वें बल्लेबाज