पाकिस्तान और श्रीलंका में वनडे फॉर्मेट के रूप में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर डाला है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एशिया कप के मैदान में उतरेगी. जिसमें बाबर आजम सहित कुल 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकबला दो सितंबर को श्रीलंका में खेला जाना है. जबकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को होगी और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान की यही टीम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी.
पाकिस्तान की टीम में बैलेंस
एशिया कप 2023 इस बार वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. जिसके तहत चार मैच पाकिस्तान में तो बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त से मुल्तान में नेपाल के खिलाफ मैच से आगाज करेगी. बाबर आजम की टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में जहां धाकड़ तेज गेंदबाज नजर आ रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी पाकिस्तान की टीम इमाम उल हक़, बाबर आजम, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस के होने से काफी संतुलित नजर आ रही है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शादाब खान के कंधों पर होगी.
सबसे अधिक बार जीता भारत
एशिया कप के इतिहास की बात करें तो साल 1984 से लेकर अभी तक टीम इंडिया कुल मिलाकर सात बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है. जबकि 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) अभी तक श्रीलंका की टीम भी एशिया कप पर कब्जा जमा चुकी है. वहीं पाकिस्तान अभी तक सिर्फ दो बार (2000, 2012) ही एशिया कप का खिताब जीत सका है.
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
एशिया कप का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर
सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल
6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो
ये भी पढ़ें :-
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?
5 सालों में BCCI ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड, 1159.20 करोड़ रुपये का भरा टैक्स, जानें साल दर साल कैसे बनाया दबदबा