IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, 3rd T20I) के बीच गयाना में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में ग्राउंड स्टाफ से भारी गलती हुई. जिसके चलते टीम इंडिया जब टॉस हारने के बाद तय समय के अनुसार मैदान के अंदर आई तो उसके बाद फ़ौरन खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए कहा गया. इसकी वजह खराब मौसम नहीं था. बल्कि बाद में पता चला कि ग्राउंड स्टाफ से एक भारी चूक हो गई थी.

ग्राउंड स्टाफ से हुई बड़ी गलती 


दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का टॉस भारतीय समयानुसार तय समय शाम को साढ़े सात बजे हुआ. इसके बाद आठ बजे से मैच शुरू होना था. जिसके लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया टॉस हारने के बाद फील्डिंग के लिए तय समय के अनुसार मैदान में पहुंच गई थी. उसी समय ग्राउंड स्टाफ को याद आया कि पॉवरप्ले के लिए 30 यार्ड का सर्किल तो वह बनाना ही भूल गए. जिसके चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए कहा गया और तीन से चार मिनट की देरी से मैच शुरू हुआ.

 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.

 

ये भी पढ़ें :- 

'World Cup 2023 में जीतेगी टीम इंडिया लेकिन...', युवराज सिंह ने भारत की सबसे बड़ी कमजोरी पर जताई चिंता

Babar Azam : 'मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा ?