Babar Azam : 'मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा ?

Babar Azam : 'मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा ?

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) फॉर्म में आ गए हैं. श्रीलंका में खेली जाने वाली लंका प्रीमियर लीग के दौरान बाबर आजम ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. जिससे उन्होंने अपनी टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स को मैच भी जिताया. बाबर के शतक से जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम को राहत मिली. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja Wants to marry Babar Azam) बाबर की बैटिंग देखकर इतने कायल हो गए कि कमेंट्री के दौरान उनसे शादी तक करने की बात कह गए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल भी हो रहा है.

 

बाबर आजम ने जड़ा 10वां शतक 


लंका प्रीमियर लीग के दौरान 7 अगस्त को खेले गए मैच में कोलंबो की टीम से बाबर ने 59 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के से टी20 क्रिकेट करियर का अपना 10वां शतक जमाया. इस पारी के दौरान बाबर ने जब फिफ्टी जड़ी थी. उसी समय कमेंट्री करने वाले रमीज राजा ने कहा कि बाबर की क्लास, उनका शांतचित्त स्वभाव और लंबी पारी खेलने की काबिलियत ये सबसे मुझे प्यार है. मैं बाबर से शादी करना चाहता हूं. बाबर की बल्लेबाजी में रमीज राजा इतना खो गए कि ये सब कह गए. हालांकि ये बात उन्होंने मजाक में कही थी. लेकिन सोशल मीडिया में उनकी कमेंट्री का ये वीडियो तेजी से वायरल हो चला.

 

 

ऐसा करने वाले बाबर बने दूसरे बल्लेबाज 


बाबर अब टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. गेल के नाम जहां 22 टी20 शतक हैं. वहीं बाबर आजम के नाम 10 शतक हो गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज डेविड वॉर्नर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को भी पछाड़ डाला है. बाबर ने 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में ही खेले जाने वाले एशिया कप से पहले शतक जड़ने के बाद कहा कि हमें पहले शानदार शुरुआत की और उसके बाद रन रेट को बढ़ाने के लिए तेज खेला. हम बस बड़ी साझेदारी निभाने के बारे में सोच रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : 'राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच पद से हटा देना चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साधा निशाना

India T20I Record: टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड की साख पर संकट, क्या टूटेगा 12 सीरीज से अजेय रहने का सिलसिला?