वार्म अप मुकाबले में पाकिस्तान हारा तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली, कहा- 'बताओ इतने अच्छे से स्वागत का क्या फायदा हुआ'

वार्म अप मुकाबले में पाकिस्तान हारा तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली, कहा- 'बताओ इतने अच्छे से स्वागत का क्या फायदा हुआ'
पाकिस्तान की हार

Highlights:

पाकिस्तान को वार्म अप मुकाबले में हार मिली हैन्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दियापाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह रन लुटाते चले गए

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है और इससे पहले सभी टीमें वार्म अप मुकाबले में अपना हाथ आजमा रहीं हैं. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भी हैदराबाद में मुकाबला खेला गया. लेकिन इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम हार गई. एशिया कप की हार भुलाने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान वार्म अप तो जीत ही जाएगा लेकिन गेंदबाजों ने बाबर आजम को एक बार फिर धोखा दे दिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बड़े लक्ष्य को 38 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से जीत लिया.

 

बड़े स्कोर के बावजूद हार गया पाकिस्तान

 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और मोहम्मद रिजवान के शतक और बाबर के 80 रन की बदौलत टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 345 रन ठोके. लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बौना बना दिया. न्यूजीलैंड की टीम ने 43.4 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 346 रन बना दिए. न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवींद्र ने 97 रन बनाए जबकि मार्क चैपमान ने 65, डैरिल मिचेल ने 59 और चोट से वापसी कर रहे विलियमसन ने 54 रनों की पारी खेली.

 

फैंस ने किया ट्रोल

 

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी टीम की खिल्ली उड़ाने में थोड़ा समय भी नहीं लगाया और जमकर ट्रोल किया. एक फैन ने कहा कि, यही तुम्हारी गेंदबाजी है. टॉप क्लास गेंदबाजी कहते हो, 150 से ज्यादा तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं और फिर भी हार गए.

 

वहीं एक और फैन ने कहा कि, यार तुम लोगों का इतने अच्छे से स्वागत किया हमने और तुम लोग फिर भी हार गए. वहीं कुछ लोगों ने हसन अली को ट्रोल किया और रचिन रवींद्र की तारीफ की. रचिन रवींद्र को लेकर फैंस ने कहा कि, भारतीय खून है न इसलिए पाकिस्तान की हालत खराब कर दी.

 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें:

SL vs BAN : बिना कप्तान बांग्लादेश का विजयी आगाज, 264 रनों के चेज में श्रीलंका को 7 विकेट से धो डाला

PAK vs NZ : भारत आते ही बाबर आजम की सेना धड़ाम, 345 रन बनाने के बाद भी हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के रवींद्र ने काटा बवाल