PAK vs NZ : पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का भारी संकट, अगर रद्द हुआ मुकाबला तो कौन जाएगा सेमीफाइनल?

PAK vs NZ : पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का भारी संकट, अगर रद्द हुआ मुकाबला तो कौन जाएगा सेमीफाइनल?
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

Story Highlights:

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर बारिश का भारी संकट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबला रद्द हुआ तो क्या होगा ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand Weather Update) के बीच चार नवंबर को करो या मरो का कड़ा मुकाबला खेला जाना है. पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जाना है तो किसी भी कीमत पर न्यूजीलैंड को हराना होगा. लेकिन इस मैच के लिए पाकिस्तान के सामने एक बड़ी आफत नजर आ रही है. जो कि बेंगलुरु के मौसम का हाल है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand Rain Update) के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश के भयंकर आसार नजर आ रहे हैं. जिसके चलते मुकाबला रद्द भी हो सकता है. इस तरह बारिश के चलते अगर मुकाबला रद्द हुआ तो किस टीम का सेमीफाइनल जाना आसान हो जाएगा, डालते हैं समीकरण पर एक नजर :-

कैसा रहेगा मौसम का हाल ?


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच शनिवार को मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा. अब शनिवार को बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो वहां पर 68 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिसमें बारिश दोपहर के एक बजे आएगी और इसके बाद शाम के 6 बजे तक इसके बने रहने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच में बारिश रुक-रुक के भी सकती है. जिसके चलते पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का मुकाबला रद्द भी हो सकता है और वर्ल्ड कप के लीग मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया है.

 

ये भी पढ़ें :- 

'Whatsapp चैट लीक हो या फिर कोई दे इस्तीफा...', पाकिस्तान के न्यूजीलैंड पर जीत का माइकल वॉन ने ये कैसा फ़ॉर्मूला दे डाला?

'हमारा दम घुट रहा', पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर टाइट सिक्योरिटी पर बिफरे, बाबर सेना के खराब खेल से कनेक्शन जोड़कर कह गए अजीब बात

तीन महीने पहले मां के गुजरने से गमगीन अफगानी कप्तान, कहा - वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जाकर उनको खोने का दर्द...