SL vs PAK : पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच अगर बारिश से धुला, जानें एशिया कप फाइनल में भारत की फिर किससे होगी टक्कर?

SL vs PAK : पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच अगर बारिश से धुला, जानें एशिया कप फाइनल में भारत की फिर किससे होगी टक्कर?

Highlights:

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में जारी बारिशपाकिस्तान की टीम मैच रद्द होने से बाहर हो जाएगीभारत और श्रीलंका के बीच होगा फाइनल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka Weather Rain) के बीच अहम मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. लेकिन इस मैच की शुरुआत से पहले ही कोलंबो में काले बाद आ गए और बारिश के चलते टॉस में भी देरी हो गई है. अब अगर पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है. उस स्थिति में भारत के सामने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) के फाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी. इसका समीकरण सामने आ गया है.

 

पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच में जारी बारिश 


पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 14 सितंबर को दोपहर के तीन बजे शुरू होना था. जबकि इस मैच का टॉस दोपहर के दो बजकर 30 मिनट पर होना था. हालांकि मैच से पहले कोलंबो में भयंकर काले बादल आए और तेज बारिश हुई. जिससे मैच का टॉस अब कब होगा, खबर लिखे जाने तक इसकी कोई अपडेट सामने नहीं आई थी. इस लिहाज से अगर ये मैच बारिश से धुल गया तो पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि बारिश के चलते मैच रद्द होने पर एक-एक अंक शेयर होने से श्रीलंका की टीम को बड़ा फायदा होगा और वह फाइनल में भारत के साथ खेलती नजर आएगी.

 

श्रीलंका क्यों जाएगी फाइनल ?


पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच जो भी टीम मैच जीतती, उसे फाइनल का टिकट मिल जाता. लेकिन बारिश के चलते अगर एक-एक अंक शेयर हुआ. उस स्थिति में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों के नाम तीन-तीन अंक हो जाएंगे. इस सूरत में श्रीलंका की टीम भारत के साथ इसलिए फाइनल खेलेगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट -0.200 अभी पाकिस्तान के नेट रन रेट -1.892 से काफी बेहतर है. जिससे फैंस को 17 सितंबर को होने वाला एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बजाए और भारत और श्रीलंका के बीच देखने को मिलेगा. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका को सुपर-4 में हराने से टीम इंडिया पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs SL: पाकिस्तानी टीम में उथलपुथल, एक साथ 5 खिलाड़ी बदले, PoK में जन्मे खिलाड़ी का डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई भारत की परेशानी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सेलेक्शन में फंसेगा पेंच! जानिए कब है टीम का ऐलान