IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई भारत की परेशानी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सेलेक्शन में फंसेगा पेंच! जानिए कब है टीम का ऐलान

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई भारत की परेशानी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सेलेक्शन में फंसेगा पेंच! जानिए कब है टीम का ऐलान

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले अनफिट हो गए थे जिसकी वजह से ऐनवक्त पर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.22 सितंबर से भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए 17 सितंबर तक टीम चुनी जाएगी.

Shreyas Iyer Back Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में होगा. इससे पहले श्रेयस अय्यर की पीठ में अकड़न ने टीम मैनेजमेंट के साथ ही सेलेक्टर्स की चिंताएं बढ़ा दी हैं. अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले अनफिट हो गए थे जिसकी वजह से ऐनवक्त पर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. वे श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी नहीं खेले थे. अय्यर के अब बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को मुकाबले से पहले फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम इसी सप्ताह चुनी जाएगी. 22 सितंबर से भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया 17 सितंबर को एशिया कप फाइनल खेलेगी. इस तरह उसके पास सीरीज से पहले केवल चार दिन का आराम रहेगा.

अय्यर मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ दर्द से परेशान हुए थे. इसके बाद वे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच से वापसी कर पाए थे. करीब पांच महीने बाद जाकर वे क्रिकेट खेल सके थे. उन्हें पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी. जिसकी वजह से वे मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज, अप्रैल-मई में आईपीएल 2023, जून में डब्ल्यूटीसी फाइनल, जुलाई में वेस्ट इंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे व टी20 सीरीज से दूर रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ वापसी वाले मुकाबले में उन्होंने नौ गेंद में 14 रन की पारी खेली थी. इस दौरान वे अच्छे रंग में दिखे थे. नेपाल के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई मगर उन्होंने फील्डिंग की थी.

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

 

अय्यर बाहर गए तो कौन आएगा?

 

श्रेयस अय्यर को भारत की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में रखा गया है. अगर वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज से दूर रहते हैं तब उनका वर्ल्ड कप खेलना जोखिमभरा रहेगा. क्योंकि उनके पास तब तैयारी के लिए केवल दो वॉर्म अप मैच ही रहेंगे. भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से ही है जो 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. अगर अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तब तिलक वर्मा उनकी जगह भरने के दावेदार रहेंगे. वर्ल्ड कप के लिए 27 सितंबर तक बिना आईसीसी की परमिशन के स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है. 

 

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को 2 साल बाद मौका, पाकिस्तानी खिलाड़ी से लड़ने वाला बाहर
IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच से हटा बांग्लादेश का दिग्गज, बच्चे के जन्म के बाद घर पर ही रुकने का लिया फैसला

जयदेव उनादकट ने अंग्रेजों की धरती पर ढाया जुल्म, घातक बॉलिंग कर चेतेश्वर पुजारा की टीम को दिलाई रोमांचक जीत