पैट कमिंस ने T20 World Cup 2024 में रचा इतिहास, लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने, बांग्‍लादेश के बाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ किया कमाल

पैट कमिंस ने T20 World Cup 2024 में रचा इतिहास, लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने, बांग्‍लादेश के बाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ किया कमाल
हैट्रिक का जश्‍न मनाते पैट कमिंस

Story Highlights:

Pat Cummins: पैट कमिंस ने लगातार दो मैचों में ली हैट्रिक

Pat Cummins: बांग्‍लादेश के बाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ भी कमाल

पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में इतिहास रच दिया है. वो टी20 क्रिकेट में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. जबकि टी20 क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं. उनसे पहले लसित मलिंगा, टिम साउदी, मार्क पावलोविच, वसीम अब्‍बास ऐसा कर चुके हैं. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऑस्‍ट्रेलिया की ये पांचवीं हैट्रिक है.

कमिंस ने रविवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ हैट्रिक‍ ली. जबकि इससे पहले उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने लगातार दो मैचों में हैट्रिक ली. 

अफगानिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने करीम जनात, कप्‍तान राशिद खान  और गुलबदीन को अपना शिकार बनाया. कमिंस की खौफनाक गेंदबाजी के चलते दमदार शुरुआत करने वाली अफगान टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन ही बना पाई. जबकि एक समय अफगान टीम ने 15.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 118 रन बना लिए थे और बड़े स्‍कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी, मगर इस जोड़ी के टूटने के बाद तो अफगान पारी बिखरी गई. कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि एडम जम्‍पा ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

 

AUS vs AFG: 'हम जैसे गरीबों को...', राशिद खान-गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद अफगानिस्तान भेजा खास मैसेज

IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप
Exclusive: वेस्ट इंडीज के तूफानी खिलाड़ी ने क्रिकेट नियमों को बताया भेदभावभरा, बोले- गेंदबाजों को काफी सहना पड़ता है