वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 जुलाई से शुरू होगा. यह मैच नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट क्लब खेला जाएगा. मैच से पहले नॉर्टिंघमशायर के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन एंड का नाम बदला जाएगा. पवेलियन एंड का नाम बदलकर अब इसे स्टुअर्ट ब्रॉड एंड कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट ने अपने आधिकारिक साइट के जरिए दी है.
स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला सम्मान
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. नॉर्टिंघमशायर के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन एंड का नाम बदलकर स्टुअर्ट ब्रॉड एंड कर दिया जाएगा. इसकी वजह यह है कि स्टुअर्ट ब्रॉड का जन्म नॉर्टिंघमशायर में ही हुआ था. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए साल 2008 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. साल 2023 की ऐशज सीरीज के दौरान उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. बता दें कि इस मैच से पहले एक कार्यक्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड भी वहां मौजूद होंगे.
ये भी पढ़ें: