World Cup 2023 से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, यह तेज गेंदबाज रंग में आया, ताकत और स्पीड से बॉलिंग कर धूम मचाई

World Cup 2023 से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, यह तेज गेंदबाज रंग में आया, ताकत और स्पीड से बॉलिंग कर धूम मचाई

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आयरलैंड दौरे (India Tour of Ireland) से पहले फिर से फिटनेस साबित की. उन्होंने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट (Maharaja Trophy T20) में 13 अगस्त को हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स के लिए जबरदस्त बॉलिंग की. प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरी ताकत और गति के साथ दो ओवर डाले और 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उन्होंने कर्नाटक टीम के साथी लवनित सिसोदिया को बोल्ड किया जो तीन गेंद की अपनी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे. हालांकि प्रसिद्ध की टीम को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. मैसूर की टीम 13 ओवर में नौ विकेट पर 111 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में हुबली ने बारिश से प्रभावित मैच को 8.1 ओवर में 82 रन बनाकर अपने नाम कर लिया.

 

प्रसिद्ध कृष्णा पीठ में चोट के चलते एक साल से क्रिकेट से दूर रहे. इसके चलते वे भारतीय टीम से भी दूर हो गए. साल 2022 में वे वनडे में भारत के अहम गेंदबाज बनकर उभरे थे. वे अब 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे पर खेलते हुए नज़र आएंगे. इसके लिए प्रसिद्ध 15 अगस्त को कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड के लिए रवाना होंगे. भारत 18, 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड (डबलिन) में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा. यह सीरीज प्रसिद्ध के साथ ही बुमराह के लिए भी वापसी वाली होगी. वे भी एक साल से खेल से दूर रहे थे.

 

भारत के लिए कैसा रहा प्रसिद्ध का करियर

 

प्रसिद्ध ने पिछले दिनों बेंगलुरु में प्रैक्टिस मैच में बॉलिंग कर फिटनेस साबित की थी. इसमें उन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर चार शिकार किए थे. उन्होंने आयरलैंड दौरे से पहले खुद को मैच के हालात के हिसाब से ढालने के लिए महाराजा ट्रॉफी में हिस्सा लिया. प्रसिद्ध आखिरी बार भारत के लिए 20 अगस्त 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में खेले थे. उन्होंने अभी तक 14 वनडे भारत के लिए खेले हैं और इनमें 25 विकेट लिए हैं. जिस तरह का प्रदर्शन इस गेंदबाज ने किया था उससे वह वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के दावेदार थे. मगर चोट के चलते वे पिछड़ गए. मोहम्मद सिराज ने अब उनकी जगह ले ली.

 

27 साल के प्रसिद्ध पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते क्रिकेट से दूर हो गए थे. इसके बाद साल 2023 की शुरुआत में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इसके चलते वे आईपीएल 2023 से भी दूर हो गए थे. वे घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं.

 

ये भी पढ़ें

Indian Team को 25 महीने और 12 सीरीज जीतने के बाद T20I में मिली नाकामी, जानिए आखिरी बार कब और कैसे हारे थे

IND vs WI: Hardik Pandya ने वेस्ट इंडीज से T20I सीरीज गंवाने के बाद क्यों कहा हारना अच्छा होता है

The Hundred : वर्ल्ड कप में 150 की रफ्तार से बॉलिंग में ढाया कहर, अब 6 छक्कों से सिर्फ 30 गेंद में 83 रन ठोक मचाया कोहराम