PSL 2023: शोएब मलिक-तबरेज़ शम्सी ने उड़ाए मोहम्मद रिजवान की टीम के होश, 60 रन में गिरे 10 विकेट, कराची से हारा मुल्तान

PSL 2023: शोएब मलिक-तबरेज़ शम्सी ने उड़ाए मोहम्मद रिजवान की टीम के होश, 60 रन में गिरे 10 विकेट, कराची से हारा मुल्तान

कराची किंग्स (Karachi Kings) ने स्पिनर्स के दम पर पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League 2023) में 26 फरवरी को टेबल टॉपर मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 66 रन की बड़ी शिकस्त दी. कराची ने पहले बैटिंग करते हुए तय्यब ताहिर के 65 रन के बूते तीन विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर शोएब मलिक और तबरेज़ शम्सी के तीन-तीन विकेटों के दम पर मुल्तान को 16.3 ओवर में 101 रन पर समेट दिया. मुल्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. कराची की इस सीजन में यह दूसरी ही जीत है और इससे वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया. मुल्तान को दूसरी हार मिली है लेकिन अभी भी सबसे ऊपर है.

 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए कराची को जेम्स विंस ने 12 गेंद 27 रन की पारी के जरिए तेजतर्रार शुरुआत दी. तीन ओवर में टीम ने 32 रन स्कोर पर टांग दिए. लेकिन तीन चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलने के बाद विंस आउट हो गए. मैथ्यू वेड और ताहिर ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की. लेकिन वेड ने काफी धीमी बैटिंग की. उन्होंने 47 गेंद का सामना किया और चार चौकों के सहारे 46 रन बनाए.  लेकिन ताहिर ने रनगति को तेज बनाए रखा. 29 साल के इस बल्लेबाज ने टी20 करियर की सातवीं फिफ्टी बनाई. वे आठ चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेलने के बाद एहसानुल्लाह की गेंद पर आउट हुए. वेड 19वें ओवर में एहसानुल्लाह का ही शिकार बने. शोएब मलिक बैटिंग में नहीं चले और नौ गेंद में 10 रन बना सके. लेकिन कप्तान इमाद वसीम ने एक छक्के व चौके से 14 रन बनाए.

 

 

60 रन में गिरे मुल्तान के 10 विकेट

 

इसके जवाब में मुल्तान ने सधी हुई शुरुआत की. कप्तान रिजवान और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 30 गेंद में 41 रन जोड़े. मसूद 16 गेंद में चार चौकों से 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद मुल्तान की पारी बिखर गई. टीम ने अपने 10 विकेट 60 रन के अंदर गंवा दिए. इसमें भी आखिरी सात विकेट तो 31 रन में गिरे. कराची के फिरकी गेंदबाजों का जादू मुल्तान के सिर चढ़कर बोला. 10 में से आठ विकेट फिरकी गेंदबाजों ने ही लिए. शोएब और शम्सी ने तीन-तीन शिकार किए तो अकीफ जावेद और इमाद वसीम को दो-दो कामयाबी मिली.

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023: मुंबई-गुजरात ने टीम जर्सी का किया खुलासा, कप्तानों के नाम भी आए सामने, जानिए किसे मिलेगा जिम्मा?

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स पर गहराया संकट, इशांत शर्मा की स्पीड गिरी और वजन बढ़ा, सरफराज चोटिल

फाइनल मैच में सुरेश रैना का हैरतअंगेज कैच, 29 गेंदों पर मचाया बवाल, टीम को बना दिया चैंपियन