Punjab, T20 League : 6 चौके और 9 छक्के से नमन ने उड़ाया तूफानी शतक, शेर-ए पंजाब लीग में जीती BLV ब्लास्टर्स

Punjab, T20 League : 6 चौके और 9 छक्के से नमन ने उड़ाया तूफानी शतक, शेर-ए पंजाब लीग में जीती BLV ब्लास्टर्स

पंजाब में खेली जाने वाली शेर-ए पंजाब लीग के पहले मैच में ही एक युवा खिलाड़ी ने शतक जड़कर नाम बना डाला. BLV ब्लास्टर्स के लिए खेलने वाले नमन धीर ने अपनी टीम के लिए 44 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के से 105 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे BLV ब्लास्टर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 215 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल फैंटम की टीम 7 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और उसे 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

नमन ने जड़ा शतक 


मोहाली के मैदान में पंजाब लीग के पहले मैच में BLV ब्लास्टर्स पहले बल्लेबाजी करने आई. 35 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज जैश जैन और नंबर तीन पर खेलने वाले नमन धीर के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि तभी 33 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाकर जैन चलते बने. लेकिन एक छोर पर नमन ने 44 गेंदों पर छह चौके और 9 छक्के से 105 रनों की पारी खेलकर तबाही मचा डाली. जिससे BLV ब्लास्टर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 215 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

WI के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल मेरे करियर...

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO