IND vs ENG: अश्विन-एंडरसन विशाखापतनम टेस्ट में भिड़े, भारतीय स्पिनर की इस हरकत से परेशान हुआ इंग्लिश खिलाड़ी, अंपायर से की शिकायत, देखिए Video

IND vs ENG: अश्विन-एंडरसन विशाखापतनम टेस्ट में भिड़े, भारतीय स्पिनर की इस हरकत से परेशान हुआ इंग्लिश खिलाड़ी, अंपायर से की शिकायत, देखिए Video
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट में आर अश्विन और जेम्स एंडरसन के बीच तल्खियां दिखीं.

Story Highlights:

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन नॉन स्ट्राइक पर आर अश्विन के खड़े होने के तरीके से नाखुश थे.

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने आर अश्विन की शिकायत अंपायर से की.

R Ashwin James Anderson Fight: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और जेम्स एंडरसन के बीच झड़प हो गई. दोनों के बीच दूसरे दिन के खेल के दूसरे ही ओवर में टकराव हो गया. यशस्वी जायसवाल को जब एंडरसन बॉल फेंक रहे थे तब वे अचानक से रुक गए और गेंद नहीं फेंक पाए. दरअसल जब इंग्लिश दिग्गज रनअप ले रहा था तब अश्विन ने अपना दायां हाथ बाहर निकाला था. इससे एंडरसन सकपका गए और उनकी लय टूट गई. उन्होंने अंपायर से शिकायत करते हुए कहा कि हाथ निकाला है. वे बाद में भी अंपायर से इस बारे में बात करते दिखे. हालांकि अश्विन कुछ कहते दिखाई नहीं दिए. लेकिन बाद में वे अंपायर से काफी दूर जाकर खड़े हो गए.

एंडरसन नॉन स्ट्राइक पर अश्विन के खड़े होने के तरीके से चिढ़े हुए थे. इसी बीच भारतीय खिलाड़ी ने बॉल फेंकने से ठीक पहले अपनी बाजू फैलाई. ऐसे में एंडरसन को रनअप रोकना पड़ा. इंग्लिश दिग्गज इस पर बुरी तरह बिगड़ गया. उन्होंने तीखी नज़रों से अश्विन को देखा. फिर अंपायर से शिकायत की. इसके बाद जब उन्होंने गेंद फेंक दी तब भी अंपायर से कुछ देर बात की और अश्विन के खड़े होने की शिकायत की. अंपायर उन्हें शांत करते दिखे. बाद में अश्विन अंपायर से दूर जाकर खड़े हो गए.

ए़ंडरसन ने किया अश्विन का शिकार

 

 

भारतीय टीम पहली पारी में 396 रन के स्कोर पर आउट हुई. उसकी तरफ से जायसवाल ने सबसे ज्यादा 209 रन की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक रहा. उनके अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज 34 रन से ज्यादा नहीं बना सका.

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG: '10 टेस्ट में 22 की औसत,' शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर जैक कैलिस को क्यों बीच में ले आए केविन पीटरसन, कहा- वो सीरियस खिलाड़ी...
IND vs ENG: 'यशस्वी की यलगार,' अंग्रेजों के खिलाफ ठोका करियर का पहला दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने 9वें भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया को अपनी रफ्तार से कंपाने वाले शमर जोसेफ का घर पर हुआ जोरदार स्वागत, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने दिया सबसे बड़ा तोहफा