Video : 140 किलो का वजनी भागने में निकला फिसड्डी, पिच में जॉगिंग करने से बुरी तरह हो गया रन आउट

 Video : 140 किलो का वजनी भागने में निकला फिसड्डी, पिच में जॉगिंग करने से बुरी तरह हो गया रन आउट

क्रिकेट के लिए विराट कोहली समेत जहां कई खिलाड़ी फिटनेस को पहली प्राथमिकता मानते हैं. वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे मैदान में चौके-छक्के लगाना इतना रास आता है कि फिटनेस की परिभाषा में वह कहीं भी फिट नहीं बैठता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चित रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) हैं. कॉर्नवॉल का वजन करीब 140 किलोग्राम के आसपास है. इसके बावजूद उनके अंदर क्रिकेट के प्रति इतना जज्बा है कि वह मैदान में आने से कतई घबराते नहीं है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कॉर्नवॉल अपनी फिटनेस से हारते नजर आए और पिच पर भागने के बजाए जॉगिंग करते नजर आए. जिससे बुरी तरह रन आउट हो कर उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.

पहली गेंद पर रन आउट हुए रहकीम कॉर्नवॉल


दरअसल, वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) जारी है. जिसके दूसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स का सामना बारबाडोस रॉयल्स से हुआ. इसमें बारबाडोस की टीम को चेज करने के लिए 20 ओवरों में 202 रनों का विशाल टारगेट मिला. जिसके लिए बारबाडोस की टीम से रहकीम कॉर्नवॉल सलामी बल्लेबाज के रूप में आए. कॉर्नवॉल ने पहली गेंद पर शॉट खेला और अन्य छोर के सलामी बल्लेबाज ने उनसे एक रन लेने को कहा. इस पर कॉर्नवॉल पिच पर तेजी से दौड़ने की बनाए आराम से जॉगिंग कर रहे थे. जिससे वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन चले गए. इस तरह उनके आउट होने पर क्रिकेट फैंस ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 किलोमीटर दौड़े विराट कोहली, 13748 रनों से जुड़ा ये ख़ास कनेक्शन

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की World Cup 2023 टीम में छीन ली हैरी ब्रूक की जगह, जानिए कैसे हो गया यह सब