Virat Kohli : 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 किलोमीटर दौड़े विराट कोहली, 13748 रनों से जुड़ा ये ख़ास कनेक्शन

 Virat Kohli : 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 किलोमीटर दौड़े विराट कोहली, 13748 रनों से जुड़ा ये ख़ास कनेक्शन

क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli 15 Year International Career) को 18 अगस्त 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले से दबदबा बनाते हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं. इन 15 सालों में कोहली ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और अपना एक मुकाम बनाया. दिल्ली से आने वाले कोहली की बल्लेबाजी के अब पूरी दुनिया में फैंस हैं. साल 2008 में 18 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले हैं. इसी बीच एक ऐसा आंकडा सामने आया है. जो वाकई हैरान कर देने वाला है. क्रिकेट की 22 गज की पिच पर अभी तक कोहली करीब 500 किलोमीटर भाग चुके हैं.


137478 रन दौड़कर बनाए 


दरअसल, कोहली अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 25000 से अधिक रन बना चुके हैं. जिसमें ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार कोहली ने चौके और छक्के हटाकर विकेटों के बीच दौड़ से 137478 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली पिच पर विकेटों के बीच करीब 277 किलोमीटर भागे हैं. जबकि अपने साथी खिलाड़ियों के साथ 11606 रन के लिए दौड़ते हुए 233 किलोमीटर भागे. इस तरह विराट कोहली अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक करीब 510 किलोमीटर भाग चुके हैं. इसके आलावा कोहली मैदान में फील्डिंग के लिए भी काफी भाग चुके हैं. जिसका आंकड़ा सामने नहीं आया है. यही कारण है कि कोहली अपनी फिटनेस पर काम करते हुए इस मुकाम को हासिल करने के बाद अभी भी मैदान में चुस्त दुरुस्त नजर आते हैं.

 

76 शतक जड़ चुके हैं कोहली 


विराट कोहली के करियर पर नजर डालें तो अभी तक सभी फॉर्मेट में मिलाकर वह 501 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह बल्ले से 25582 रन बना चुके हैं. जिसमें कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 शतक दर्ज हैं. इस मामले में सबसे आगे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. जिनके नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज हैं. अब कोहली अपने करियर में इस रिकॉर्ड को भी हासिल करना चाहेंगे. जबकि इस साल भारत को आगामी एशिया कप 2023 और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 भी अपनी बल्लेबाजी से जिताना चाहेंगे. कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की World Cup 2023 टीम में छीन ली हैरी ब्रूक की जगह, जानिए कैसे हो गया यह सब

World Cup 2023 से पहले जय शाह-राहुल द्रविड़ की अमेरिका में 2 घंटे तक सीक्रेट मीटिंग, टीम इंडिया के होटल से दूर मिले