अफगानिस्तान की टीम इन दिनों अपने यूएई के दौरे (Afghanistan vs United Arab Emirates) पर है. जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने शतक जड़कर इतिहास रच डाला. रहमनुल्लाह गुरबाज (100 रन) अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में यूएई की टीम के खिलाफ शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गुरबाज की पारी से अफगानिस्तान की टीम ने तीन विकेट पर 203 रनों का पहाड़ जैसा टोटल खड़ा किया.
गुरबाज ठोका दमदार शतक
शारजाह के मैदान में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए रहमनुल्लाह गुरबाज शारजाह में रनों की सुनामी लेकर आए. अन्य सलामी बैटर हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (13) जल्दी चलते बने. इसके बाद कप्तान इब्राहिम जादरान ने गुरबाज का साथ निभाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई. जादरान 43 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 59 रन बनाकर चलते बने. जबकि गुरबाज ने 52 गेंदों में सात चौके और सात छक्के से ना सिर्फ अपने करियर का टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक जड़ा. बल्कि यूएई के खिलाफ ऐसा करने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.
अफगानिस्तान ने 200 का आंकड़ा किया पार
गुरबाज के अलावा अंत में 8 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के से 19 रनों की नाबाद पारी अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने जबकि एक गेंद में चार रन बनाकर मोहम्मद नबी भी नाबाद रहे. जिससे अफगानिस्तान ने पहले मैच में पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं गुरबाज की फॉर्म से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम काफी खुश होगी क्योंकि इस खिलाड़ी को IPL 2024 के लिए केकेआर ने रिटेन कर रखा है. आईपीएल का अगला 2024 सीजन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 22 मई से खेला जाना है. जिसमें गुरबाज भारतीय मैदानों पर भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-