T20 World Cup के बाद भी क्‍या राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के कोच? खुद किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup के बाद भी क्‍या राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के कोच? खुद किया बड़ा खुलासा
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने कई मुकाम हासिल किए

Story Highlights:

Team India Head Coach: टी20 वर्ल्‍ड कप के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल हो जाएगा खत्‍म

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए वापस आवेदन नहीं करेंगे द्रविड़

बीसीसीआई नए हेड कोच की तलाश कर रही है. इस पद के लिए बोर्ड ने बीते दिनों आवेदन भी मांगे थे, मगर आखिरी तारीख निकलने के बाद भी बोर्ड ने इसका खुलासा नहीं किया कि टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए कितने और किन दिग्‍गजों की एप्‍लीकेशन आई है. हालांकि बीते दिनों बीसीसीआई सचिव ने ये भी साफ कर दिया था कि अगर राहुल द्रविड़ चाहे तो वो फिर से इस पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. 

अब खुद द्रविड़ ने खुलासा किया है कि क्‍या वो टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे या फिर टीम को नया कोच मिलेगा. दरअसल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के साथ ही खत्‍म हो जाएगा और अब उन्‍होंने भी साफ कर दिया है कि ये टूर्नामेंट उनका आखिरी होगा. 

वापस आवेदन नहीं करेंगे द्रविड़

 

ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा. जिस तरह के कार्यक्रम हैं और मैं अपने जीवन के इस पड़ाव पर हूं, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से आवेदन कर पाऊंगा. जाहिर है कि ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा.  

 

कोचिंग को किया एंजॉय 

 

द्रविड़ ने कहा कि इसके बावजूद इस टूर्नामेंट का महत्‍व उनके लिए उतना ही है. उनका कहना है कि उन्‍हें कोचिंग पसंद है. द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सेमीफाइनल, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल, एशिया कप की खिताबी जीत और वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल खेली थी. उन्होंने आगे कहा-

 

मुझे ये काम करना बहुत पसंद है. मैंने टीम इंडिया की कोचिंग को एंजॉय किया और मुझे लगता है कि ये वाकई में करने को एक खास काम है. मुझे इस टीम के साथ काम करने में मज़ा आया और ये एक शानदार टीम है.

 

गंभीर बन सकते हैं नए कोच


द्रविड़ के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. बीते दिनों उन्‍होंने भी इस पर चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा था कि वो भारतीय टीम का हेड कोच बनना पसंद करेंगे. गंभीर के दम पर हाल में कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता. 

 

ये भी पढ़ें

SA vs SL, T20 World Cup 2024: एनरिक नॉर्खिया के आगे वर्ल्‍ड चैंपियन श्रीलंका 77 रन पर ढेर, 6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

रोहित-विराट के ओपनिंग करने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- हम इसकी शिकायत...

T20 World Cup Prize Money: आईसीसी ने प्राइज मनी के लिए खाली की तिजोरियां, विजेता की रकम में आठ करोड़ का इजाफा, जानिए पूरी डिटेल्स