टी20 ने खराब कर दी थी अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी, राहुल द्रविड़ की मदद से किया कमबैक, बचपन के कोच का खुलासा

टी20 ने खराब कर दी थी अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी, राहुल द्रविड़ की मदद से किया कमबैक, बचपन के कोच का खुलासा
अर्शदीप सिंह और राहुल द्रविड़

Story Highlights:

Arshdeep Singh: राहुल द्रविड़ की मदद से अर्शदीप ने किया कमबैक

Arshdeep Singh: अर्शदीप के कोच जसवंत राय ने किया खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार गेंदबाजी की. अर्शदीप इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. कुल मिलाकर उन्होंने 8 मैच में 17 विकेट हासिल किए. टीम इंडिया की खिताबी जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है. इस जीत के बाद उनके बचपन के कोच जसवंत राय ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अर्शदीप की गेंदबाजी को बेहतर बनाने में अहम रोल अदा किया. द्रविड़ के साथ अर्शदीप ने लंबे फॉर्मेट के लिए कड़ी मेहनत की और उसका फायदा उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी मिला.

द्रविड़ ने दिलाया काउंटी का कॉन्ट्रैक्ट

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने शानदार खेल दिखाया. लेकिन इसी टी20 क्रिकेट के कारण एक वक्त पर उनका खेल खराब हो गया था. वह लंबे फॉर्मेट में भी जरुरत से ज्यादा वेरिएशन का इस्तेमाल करने लगे थे. जिसके कारण उनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाने लगे थे. लेकिन अर्शदीप को इस मुश्किल से टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने बाहर निकाला. द्रविड़ ने उन्हें लंबे फॉर्मेट में खेलने की सलाह दी और इंग्लिश काउंटी क्लब कैंट का कॉन्ट्रैक्ट पाने में भी मदद की. इस बात का खुलासा खुद उनके बचपन के कोच जसवंत राय ने किया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

 

ये भी पढ़ें:

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह

IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर