IND vs ENG : अक्षर पटेल को देख राहुल द्रविड़ को क्यों आई वीवीएस लक्ष्मण की याद, अब खोला बड़ा राज

IND vs ENG : अक्षर पटेल को देख राहुल द्रविड़ को क्यों आई वीवीएस लक्ष्मण की याद, अब खोला बड़ा राज
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अक्षर पटेल

Highlights:

IND vs ENG, Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ को आई वीवीएस लक्ष्मण की याद

IND vs ENG, Rahul Dravid : अक्षर पटेल को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG, Rahul Dravid : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए. उन्होंने जहां युवा खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे. वहीं रोहित शर्मा को भी शानदार कप्तान बताया. मगर धर्मशाला टेस्ट मैच और सीरीज जीत के बाद द्रविड़ ने अक्षर पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया, जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

अक्षर ने लक्ष्मण की दिलाई याद 


इंग्लैंड के सामने दूसरे विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दौरान अक्षर पटेल जब नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे. तभी द्रविड़ को अपने समय के साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की याद आ गई थी.

 

द्रविड़ ने धर्मशाला मैच के बाद इसी घटना को लेकर कहा,

 

जब मैंने विशाखापत्तनम के मैदान में नंबर-6 पर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए मैदान में जाते देखा, उस समय मैंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से कहा कि मेरे समय में इस स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी के लिए जात्या करते थे. हालांकि मैं अक्षर का सम्मान करता हूं और वह बेहतरीन खिलाड़ी है. कुलदीप यादव को उसकी जगह टीम में शामिल करना एक बहादुरी वाला फैसला था लेकिन मुझे अब ख़ुशी है तो हमने उसे मौका दिया.

 

अक्षर की जगह कुलदीप को मिला मौका 


अक्षर पटेल की बात करें तो विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने 27 रन तो दूसरी पारी में 45 रन बनाए. रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से अक्षर को मौका दिया गया था. लेकिन जब जडेजा वापस आ गए तो फिर कुलदीप यादव को मौका दिया गया और अक्षर पटेल फिर तीन टेस्ट मैच तक बेंच पर बैठे रहे. वहीं राहुल द्रविड़ जब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते थे तो नंबर-6 पर टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी किया करते थे. उनके नाम 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ICC Ranking Update : भारत ने इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया से छीनी टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत, तीनो फॉर्मेट में 'नंबर वन' बनी टीम इंडिया

NZ vs AUS, Day3 Stumps : रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 202 रन तो न्यूजीलैंड को उखाड़ने होंगे 6 विकेट

IPL 2025 के लिए सजेगा खिलाड़ियों का बाजार, अगले सीजन से पहले होगी मेगा नीलामी, आईपीएल चेयरमैन ने दी बड़ी अपडेट