AUS vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. आखिरी बार जब दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में आमने-सामने आई थीं तो ग्लेन मैक्सवेल ने दमदार दोहरा शतक जड़ा था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 292 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेट खो दिए थे. लेकिन वहां से ग्लेन मैक्सवेल ने चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीत दिलाई. जिसने भी मैक्सवेल की उस पारी को देखा उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. अफगान गेंदबाजों के लिए वह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था. आलम यह है कि आज भी राशिद खान को मैक्सवेल की वह पारी परेशान करती हैं.
राशिद को सताती है मैक्सवेल की पारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने सुपर-8 राउंड में है. टूर्नामेंट के 48वें मुकाबले में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच 22 जून को खेला जाएगा. इस मैच से पहले राशिद खान को ग्लेन मैक्सवेल की एक धमाकेदार पारी याद आई. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंद पर 201 रन की नाबाद पारी खेली थी. खास बात यह है कि 292 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेटे खो दिए थे. लेकिन वहां से मैक्सवेल ने चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. उस मैच को याद करते हुए राशिद खान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
मुझे लगता है कि विश्व कप के दौरान बहुत से लोग आएंगे और उस पारी के बारे में बात करेंगे, जो अच्छी बात है. इतने सारे लोगों को प्रभावित करने और उन तक पहुंचने में सफल होना अच्छा लगता है. उम्मीद है कि इससे लोग खेल को खेलना चाहेंगे. लेकिन मैं इससे आगे बढ़ने में सफल रहा. शायद इसलिए क्योंकि इसने मुझे बहुत दर्द दिया. मेरे शरीर को ठीक होने में बहुत समय लगा. मैं इसके बारे में बहुत ज़्यादा सोचने की कोशिश नहीं करता.
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम सुपर-8 के अपने मैच में टीम इंडिया के खिलाफ हार चुकी है. अगर उन्हें सेमीफाइनक की उम्मीद को जिंदा रखना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी ही होगी. एक और हार के बाद वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-