Rashid Khan Hattrick: राशिद खान ने बनाई आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक, तीन विध्वंसक खिलाड़ियों को आउट कर रचा इतिहास

Rashid Khan Hattrick: राशिद खान ने बनाई आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक, तीन विध्वंसक खिलाड़ियों को आउट कर रचा इतिहास

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan IPL Hat-trick) ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक बनाई है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में यह कमाल किया. राशिद खान ने गुजरात की कप्तानी करते हुए लगातार तीन गेंद में आंद्रे रसेल, सुनील नरीन और शार्दुल ठाकुर के विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात टाइटंस के इतिहास की पहली हैट्रिक बनाई. साथ ही अपने आईपीएल करियर में भी पहली बार तिकड़ी जमाई. वे आईपीएल में कप्तान के तौर पर हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले युवराज सिंह ने 2009 और शेन वॉटसन ने 2014 में ऐसा किया था. दिलचस्प बात रही कि तीनों ही मौकों पर हैट्रिक लेने वाले कप्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

 

राशिद खान ने आईपीएल की 22वीं आईपीएल हैट्रिक ली है. उन्होंने कोलकाता की पारी के 17वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक बनाई. उन्होंने रसेल को कीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया. फिर सुनील नरीन को जयंत यादव के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया. शार्दुल को एलबीडब्ल्यू कर उन्होंने हैट्रिक पूरी की. उन्होंने चौथी बार टी20 क्रिकेट में हैट्रिक बनाई है. वे इस फॉर्मेट में सर्वाधिक बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पांच गेंदबाज अभी तक इस फॉर्मेट में तीन-तीन हैट्रिक बना चुके हैं. इनमें आंद्रे रसेल, अमित मिश्रा, एंड्रयू टाय, मोहम्मद समी और इमरान ताहिर के नाम आते हैं.

 

 

रिंकू से हारे राशिद खान

 

मगर रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर राशिद की हैट्रिक को जाया कर दिया. रिंकू ने 21 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका जड़ा. इससे केकेआर ने सात विकेट पर 207 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गत चैम्पियन गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाए थे. केकेआर को आखिरी ओवर जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी. उमेश यादव (नाबाद पांच) ने यश दयाल की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी और इस बाएं हाथ खिलाड़ी ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी. दयाल ने अपने चार ओवर में बिना किसी सफलता के 69 रन खर्च किए. रिंकू के अलावा केकेआर की ओर से इंपैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर की 40 गेंद में 83 रन की पारी खेली.
 

ये भी पढ़ें

Rinku Singh: पढ़ाई में नौवीं फेल, पिता करते हैं सिलेंडर डिलीवरी का काम, बैटिंग से जीती थी बाइक, अब छक्के उड़ाकर बना KKR का चहेता
12 मैचों के बाद दिखा असली IPL, GT-KKR मुकाबले ने रोकी फैंस की धड़कनें, 3 ओवरों में जीत गई शाहरुख खान की टीम
GT vs KKR: रिंकू सिंह के रौद्र रूप से कांप उठा गुजरात, आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक कोलकाता को दिलाई सनसनीखेज जीत